आपको इस बात की जानकारी जरूर होगी कि हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज में मदद मिलती है। हंसने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होने लगता है और हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलता है। ऐसे में हंसने के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं। यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि हमें दिन में एक बार समय निकाल कर जरूर हंसना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर....
पत्नी: बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
और हां, अगर बाजार में अंडे दिखें तो 6 ले आना।
पति: 6 पैकट दूध ले आया!
पत्नी: 6 पैकेट दूध?
पति: हां 6 पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
मालिक ने नौकर से कहा, ” मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान रखना, अगर कोई आर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना।”
कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, “कोई आर्डर आया?”
नौकर ने कहा, “जी हां, आया था, उसने आर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ।
मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया।
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रेजेडी हो गई।
प्रेमी- ब्युटीफुल ट्रेजडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर...
गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला...
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश...लड़की तो गई,
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये।
संता: ठीक है, तो चलिए।
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा।
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!!!
आगे पढ़ें
एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि हमें दिन में एक बार समय निकाल कर जरूर हंसना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।