हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी होता है। यदि हम खुशमिजाज रहते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। अगर हम समय-समय पर हंसी-मजाक करते हैं, तो हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है। आजकल लोग अपने डेली लाइफ में इतने व्यस्त हैं कि हंसना-मुस्कुराना भूलते जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें आने वाले जीवन में कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आपको हमेशा खुद के लिए थोड़ा सा टाइम निकालकर हंसना चाहिए। वैसे तो हंसी-मजाक करने के कई तरीके हैं, लेकिन सबसे आसान तरीका है जोक्स पढ़ना। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार और गुदगुदाने वाले जोक्स लेकर आए हैं। तो आइए हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर शुरू करते हैं।
चिंटू- मिंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई हो गई है, बधाई हो तुम्हें
मिंटू- हां पर मैंने सगाई तोड़ दी
चिंटू- क्यों क्या हुआ
मिंटू- सर मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है उसने साफ मना कर दिया
चिंटू- जे तो अच्छी बात थी ना
मिंटू- सर जो किसी और की नहीं हुई बो मेरी क्या होगी
संता- यार ये शादी का क्या मतलब होता है?
बंता- धूमधाम से खुद की सुपारी देना।
जब होली के मौके पर पत्नी ने पति से गिफ्ट मांगा...
पत्नी- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
पति- मन ही मन बोला... फोल्डिंग खाट में करेंट
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।
आगे पढ़ें
हंसना-मुस्कुराना हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी होता है। यदि हम खुशमिजाज रहते है तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। अगर हम समय-समय पर हंसी-मजाक करते हैं, तो हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है।