बाइक पर तरह-तरह के स्लोगन लिखवाना आम बात है। अक्सर, देखने में आता है कि लोग अपने बाइक की नंबर प्लेट पर अपनी जाति, धर्म, या फिर पद से जुड़ी हुई कुछ लाइन लिखवाते हैं जिससे लोगों का ध्यान उनपर या उनकी गाड़ी पर पड़े। इस तरह से स्लोगन लिखवाकर चलने से लोग अपने स्टेटस को दिखाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस तरह के स्लोगन लिखवाने पर कानूनी करवाई भी होती है। लेकिन, लोग फिर भी ऐसा करते हैं। अब इसी कड़ी में आजकल एक बाइक का स्लोगन तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्लोगन की लाइन है "बोल देना पाल साहब आए थे"। सबसे हैरानी की बात है कि ये स्लोगन बाइक के नंबर प्लेट पर लिखवाया गया है। ऐसे में जब वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस की नजर इस गाड़ी पर पड़ी तो तुरंत इस गाड़ी के मालिक पर करवाई की गई। इतना ही नहीं इस गाड़ी में लाउड साइलेंसर भी लगा हुआ था। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला........
दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है। जहां मुरादगंज के चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बैठे हुए आते हैं। इसके बाद चौकी प्रभारी ने उनसे ट्रिपलिंग होने का कारण पूछा और एक अजीबोगरीब चीज देखी। उन्होंने देखा कि जिस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर होना चाहिए, वहां लिखा था ," बोल देना पाल साहब आए थे।"
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर आवश्यक करवाई भी की जा रही है। दरअसल, ये तीनों युवक पास के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, तभी वाहन चेकिंग के दौरान ये पकड़े गए। इस घटना को लेकर औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने मजेदार ट्वीट करते हुए बाइक की तस्वीरें शेयर की है।
आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा," आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नहीं पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।
आगे पढ़ें
मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है। जहां मुरादगंज के चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्रभारी ने एक अजीबोगरीब चीज देखी। जिस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर होना चाहिए, वहां लिखा था ," बोल देना पाल साहब आए थे।"