जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
---------------------------------
अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू
अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
.
.
या तो वो घर का काम निपटाएगी...!
.
या आपको...!
हॉस्टल स्टूडेंट (अपने दोस्त से) - भाई धोखा हो गया
धोखा...!
.
दोस्त - क्या हो गया...?
.
.
स्टूडेंट - घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,
घर वालों ने बुक्स ही भेज दी...!
एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और बाहर
अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड को देख कर बोली...
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नहीं है क्या...?
आप कितने ही अच्छे काम कर लें...!
.
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं...
.
.
जो उधार लेकर मरा हो...!
लड़की वाले शादी के लड़का लिए देखने आ रहे थे...!
.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...!
.
लड़की वालों के आते ही बेटा बोला -
पापा जरा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है,
अंदर कर देता हूं...!
संता (दुखी होकर) - यार मेरी बिल्ली मर गई...!
.
बंता - कैसे...?
.
संता - मैंने उसे नहला दिया था...!
.
बंता - पर नहलाने से कैसे मर गई...?
.
संता - अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था...!
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी