Home Jokes Latest Chutkule Santa Told In Which Country I Love You Was Invented Read Funny Jokes In Hindi

Latest Chutkule: संता ने बताया कौन से देश में हुआ 'आइ लव यू' का आविष्कार, पढ़िए मजेदार चुटकुले

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 20 May 2022 03:08 PM IST
विज्ञापन
Latest Chutkule: संता ने बताया कौन से देश में हुआ 'आइ लव यू' का आविष्कार
Latest Chutkule: संता ने बताया कौन से देश में हुआ 'आइ लव यू' का आविष्कार - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Latest Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए खुश रहना और हंसना बहुत जरूरी है। लेकिन आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें खुद के लिए भी समय नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में लोग हंसने और मुस्कुराने के बारे में भी भूल जाते हैं। हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहने से केवल आप ही नहीं बल्कि आपके आस-पास के लोग भी खुश रहते हैं। ऐसे में आप केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों को भी स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। हंसने से मानसिक तनाव भी दूर होता है, और हमारे दिमाग को शांति मिलती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।

पप्पू के मन में सवाल आया उसने संता से पूछा-
ये I Love You का आविष्कार कौन से देश में हुआ ?
संता ने कहा- चाइना में!
पप्पू- तुम्हें ऐसा क्यों लगता है..
संता- इसमें सारी खूबियां चाइना की है,
ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी,
चलें तो चांद तक, नहीं तो शाम तक..

मिंकू- भाई, बाल छोटे कर दे।
नाई- कितने छोटे करने हैं सर?
मिंकू- इतने छोटे कि पत्नी के हाथ में न आ सकें...!!!

पत्नी- यदि कोई औरत तुमको फ्लाइंग किस करती है,
तो तुम कैसा महसूस करोगे ?
पति- ऐसी औरतो से मैं नफरत करूंगा..
पत्नी- ओह.. हनी आइ लव यू..
पति- इतना आलसी कौन होता है यार????

पप्पू अपनी प्रेमिका से –
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर…
कमख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए हैं
अब दर्द पहले से ज्यादा है…
पप्पू ने गली के कोने में कचरा फेक दिया !
थोड़ी देर बाद वो घूम फिर कर गली में ही वापस आया,
तो मोहल्ले वाले आपस में लड़ने लगे कि, कचरा किसने फेका !
एक औरत ने गुस्से से कहा- “फेका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने !”
पप्पू हंसा और बोला- “कचरा मैंने फेका और नाम कुत्ते के बच्चे का आ गया !”
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree