Latest Chutkule And Viral Jokes in Hindi: सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं, तो हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। हंसने से हमें मानसिक तनाव और चिंता से भी छुटकारा मिलता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि हम सभी को दिन में एक बार या सुबह और शाम नियमित रूप से हंसना चाहिए। ऐसे में हम किसी भी गंभीर बीमारी का सामना कर सकते हैं। हंसने से हमें एक ही नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
एक बार पप्पू ने रोमांटिक मूड में एक लड़की को छेड़ दिया...
लड़की गुस्से में पप्पू की मां के पास गई और बोली: अपने आवारा बेटे को संभाल लीजिए,
वर्ना जल्द आप दादी बन जाएंगी।
लड़का, लड़की देखने गया,
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया।
लड़की ने डरते हुए पूछा.
भैया आप कितने भाई बहन हैं?
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे ......अब चार हो गए।
डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है...
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है।
राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए।
पिंटू के रोने पर उसका पापा बोला..
पिंटू के पापा-अजी सुनते हो, पप्पू रो रहा है।
मां-मैं खाना बनाऊं, या काम करूं, मैं दहेज में नहीं लाई थी
जैसे चुप कराना है, कराओ
पिंटू के पापा-मैंने भी कौन सा बारात में लाया था।
रहने दो, खुद ही चुप हो जाएगा।
आगे पढ़ें
हम आपको हंसाने के लिए हर दिन वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।