जो लोग जानवर पालते हैं वो अपने पालतू जानवरों का काफी ख्याल रखते हैं। उनके खाने-पीने से लेकर उनकी हर जरूरत का सामान अच्छी क्वालिटी का ही रखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी बिल्ली के लिए अच्छे क्वालिटी का खाना लेकर आता है। खाना अच्छे पैकेट में पैक होता है, लेकिन जैसे ही पैकेट को खोला जाता है तो उसमें से कुछ ऐसा निकलता है जिसे देखकर व्यक्ति और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों हैरान रह जाते हैं। पैकेट के अंदर से जो निकलता है उसे देखकर दोनों डर जाते हैं।
डिब्बे से निकली अजीबोगरीब चीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में रहने वाला एक व्यक्ति एक दुकान से अपनी बिल्ली के खाने के लिए 'पूरिना गोर्मेंट' नाम का फूड पैकेट खरीदता है। उसके पास दो हैं बिल्लियां जिनका नाम लिलिपुट और गोलिएथ है। बिल्लियों को ये खाना बहुत पसंद होता है ये हमेशा यही खाना खाती थी। व्यक्ति के अनुसार, वह दुकान से पैक्ड खाना लेकर आया और अपनी गर्लफ्रेंड को पैकेट खोलने के लिए कहता है।
जैसे ही गर्लफ्रेंड ने पैकेट खोला उसमें एक अजीब सी चीज थी जिसे देखकर वो काफी डर गई।
डिब्बे में था कैमरा और ट्रांसमीटर
व्यक्ति ने बताया की जब डिब्बा खोला गया तो उसमें से एक कैमरा और ट्रांसमीटर मिला। जिसे देखकर वो और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों ही हैरान रह गए की आखिर कैमरा और ट्रांसमीटर किसने रखा होगा? उन्हें ये बिलकुल भी समझ नहीं आया कि खाने के डिब्बे में इन चीजों के मिलने का क्या मतलब हो सकता है? जब व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दुकानदार को दी तो वो भी काफी हैरान रह गया। व्यक्ति ने इस फूड को को-ऑपरेटिव स्टोर वेलकम से खरीदा था।
लड़की के उड़ गए होश
व्यक्ति के अनुसार, जब उसकी गर्लफ्रेंड ने डिब्बा खोला तो उसकी नजर एक छेद पर गई। पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला की डिब्बे के अंदर ट्रांसमीटर भी है। व्यक्ति ने बताया कि दुकानदार को भी इस बात का बिल्कुल पता नहीं चला। सब यही अंदाजा लगा रहे हैं कि ये जरूर किसी ग्राहक की हरकत है। जिसने मस्ती करने के लिए इसे डिब्बे में लगा दिया हो।
आगे पढ़ें
लंदन में रहने वाला एक व्यक्ति एक दुकान से अपनी बिल्ली के लिए खाने के लिए 'पूरिना गोर्मेंट' नाम का फूड पैकेट खरीदता है। गर्लफ्रेंड ने पैकेट खोला उसमें एक अजीब सी चीज थी जिसे देखकर वो काफी डर गई।