सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो जमकर वायरल होते हैं। इन जानवरों की लड़ाई को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ये जानवर लड़ाई करते समय इंसानों के लिए भी खतरनाक हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये लड़ाई दो जानवरों के बीच नहीं हो रही है। ये लड़ाई एक जानवर और एक मशीन के साथ हुई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक जेसीबी से लड़ रहा है। एक खेत में एक जेसीबी खड़ा है तभी अचानक एक हाथी काफी आक्रमक हो जाता है और जेसीबी पर हमला कर देता है। अक्सर, ये देखने और सुनने में आता है कि हाथी जब पागल हो जाता है तो पेड़ और गाड़ी भी वो अपने पैरों से कुचल देता है। आइए जानते हैं की जानवर और मशीन की लड़ाई में कौन जीता....
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हाथी अपनी पूरी ताकत लगाकर जेसीबी को रौंद देना चाहता है। हाथी अपनी सूंड उठाए पूरे गुस्से में नजर आ रहा है। मगर, जेसीबी में भी कम शक्ति नहीं होती है। जेसीबी भी बड़ी से बड़ी इमारतों को पल भर में धूल में मिला देता है। मगर हाथी को जेसीबी की ताकत का अंदाजा नहीं होता है।
वीडियो में ये भी दिखाई देता है कि जेसीबी का ड्राइवर भी हाथी को डराने की कोशिश करता है। हाथी अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ाई करता है, लेकिन जेसीबी का पॉवर देखकर पीछे हट जाता है। इसके बाद हाथी वापस चला जाता है और इस तरह से हाथी की हार हो जाती है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild_animals_creation नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है," हाथी बनाम जेसीबी फाइट" इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक भी किया है।
आगे पढ़ें
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हाथी अपनी पूरी ताकत लगाकर जेसीबी को रौंद देना चाहता है। हाथी अपनी सूंड उठाए पूरे गुस्से में नजर आ रहा है। मगर, जेसीबी में भी कम शक्ति नहीं होती है।