आपने ये जरूर सुना होगा कि सबकी जोड़ियां ऊपर वाला बना के भेजता है। सही वक्त आने पर लोगों को अपना जीवन साथी मिल जाता है। इस बात को एक दम सच साबित करने वाला एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है। जहां शाहबाद तहसील में तीन फुट की दुल्हन को साढ़े तीन फुट का दूल्हा मिला। अब ये जोड़ी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
धूम-धाम से कराया निकाह
3 फुट की दुल्हन तहसीन को काफी लंबे समय से कोई रिश्ता नहीं मिल रहा था, जिसका कारण था उसका छोटा कद। लेकिन हाल ही में संभल जिले से उसके लिए एक रिश्ता आया, जहां लड़के का कद भी साढ़े 3 फुट निकला। इसके बाद क्या होना था, दोनों के परिवार आपस में मिले और बिना देरी किए रिश्ता तय कर दिया। वहीं शनिवार को शाहबाद तहसील के एक मैरिज हॉल में दोनों का धूम-धाम से निकाह करा दिया गया है।
इस विवाह को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं, इस निकाह को देखने के लिए भारी तादाद में क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
लंबे समय से कोई रिश्ता नहीं मिलने से परेशान परिवार वाले इस निकाह से बेहद खुश हैं। दरअसल, कम कद होने के कारण दोनों को ही निकाह के लिए कोई रिश्ता नहीं मिल पा रहा था। वहीं अब ये एक दूसरे को पाकर फूले नहीं समा रहे हैं।
कई सालों से था इस दिन का इंतजार
दूल्हे मोहम्मद रेहान ने अपनी शादी को लेकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि तहसीन को पाकर वह बहुत खुश हैं। आगे उन्होंने कहा, ''मैं कई सालों से इस घड़ी का इंतजार कर रहा था। आखिर आज अल्लाह ने मुझे वह दिन दिखा ही दिया।''
रेहान का कहना है कि, ''मेरी हाइट साढ़े तीन फुट है और मेरी बेगम की 3 फुट है। ऐसे में शादी के बाद मुझे काई सारे लोग फोन पर और सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे हैं। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहुंगा।''
आगे पढ़ें
3 फुट की दुल्हन तहसीन को काफी लंबे समय से कोई रिश्ता नहीं मिल रहा था, जिसका कारण था उसका छोटा कद। लेकिन हाल ही में संभल जिले से उसके लिए एक रिश्ता आया, जहां लड़के का कद भी साढ़े 3 फुट निकला।