Home Omg Chaiwala Named His Shop Bulldozer Baba Tea Stall Know The Reason Behind It

Bulldozer Baba Tea Stall: चायवाले ने अपनी दुकान का नाम रखा 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल', वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 13 Apr 2022 10:53 AM IST
विज्ञापन
Bulldozer Baba Tea Stall: चायवाले ने अपनी दुकान का नाम रखा 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल'
Bulldozer Baba Tea Stall: चायवाले ने अपनी दुकान का नाम रखा 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल' - फोटो : twitter/sirajnoorani
विज्ञापन

विस्तार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता ने एक नया नाम दे दिया है। दरअसल, अब योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, जिसका एक कारण ये भी है कि योगी सरकार के लिए बुलडोजर एक तरह का शुभंकर बन गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बेहद अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। साथ ही इसकी एक  तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वाराणसी में एक चाय बेचने वाले ने अपनी दुकान का नाम बदलकर 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल' कर दिया है।  

चाय की दुकान के मालिक राम सूरत यादव का कहना है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा की सत्ता में एक बार फिर से वापसी सुनिश्चित करने में बुलडोजर की भूमिका से वह काफी प्रभावित हैं। ऐसे में उन्होने अपनी दुकान का नाम भी बुलडोजर से ही जोड़ दिया है।

'बुलडोजर बाबा' के नाम से पहचाने जाते हैं सीएम 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब लोग 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी जानते हैं जिसकी वजह साफ है कि उन्होंने अपने राज में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया। इसके लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया था।
 
इस वजह से बदला अपनी दुकान का नाम
राम सूरत यादव और उनके बेटे चंद्रेश यादव का कहना है कि वे मुख्यमंत्री की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मान में अपनी दुकान का नाम बदल दिया है। राम सूरत यादव ने बताया कि 'योगी आदित्यनाथ ने जिस दिन दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उसी दिन उन्होंने भी अपनी चाय की दुकान का नाम बदल दिया।'
 
राम सूरत यादव की दुकान में चाय के अलावा लस्सी भी बिकती है जिसे 'गौशाला लस्सी भंडार' नाम दिया गया है। वहीं योगी आदित्यनाथ के पास भी बहुत सारी गायें हैं। ऐसे में ये भी उनके लिए एक ट्रिब्यूट है।
 
अपनी चाय की गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए दुकान के मालिक यादव ने बताया कि, 'हमारी चाय बुलडोजर की तरह 'कड़क' होती है। ऐसे में दुकान का नाम भी इसपर सूट करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree