Home›Omg›
Dehradun Home Guard Jogendra Kumar Controlling Traffic While Dancing Video Viral
Viral Video: होमगार्ड ने ट्रैफिक कंट्रोल करने का निकाला अनोखा तरीका, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 19 Sep 2022 01:20 PM IST
traffice police
- फोटो : twitter/@ANINewsUP
विस्तार
Traffic Police Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर मजा आ जाता है, तो कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं। इसके अलावा कई वीडियो इमोशनल भी होते है। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा वह वीडियोज पसंद आते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं। इस वीडियो में एक उत्तराखंड होमगार्ड बड़े ही अनोखे अंदाज में ट्रैफिक को कंट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है, जिसमें होमगार्ड जोगेंद्र कुमार डांस करते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल करते दिख रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोगेंद्र कुमार बड़े ही जोश और एंजॉयमेंट के साथ अपना काम कर रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है, कि उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है और उन्हें ये करने में काफी मजा आ रहा है।
विज्ञापन
बता दें, जोगेंद्र कुमार को फिलहाल देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनाती मिली हुई हैं। ऐसे में इन्हें डांस करते हुए ट्रैफिक को रेगुलेट करता देखा जा रहा है। उनका ये तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी सराहा है।
इस तरह का वीडियो वाकई में लोगों के लिए एक तरह से प्रेरणा बनकर सामने आता है, कि यदि आपके काम में किसी तरह की परेशानी आए, तो उसे अपने पसंदीदा काम से जोड़कर करना चाहिए, जिससे हमें अपने काम से भी प्यार हो जाएगा। साथ ही हर दिन हमारे लिए प्रोडक्टिव हो सकता है। देखें वीडियो-
#WATCH | Uttarakhand: Jogendra Kumar, a Home Guard deployed as a Traffic Police personnel near City Heart Hospital in Dehradun, controls the vehicular movement of traffic in a unique way. pic.twitter.com/zy2yyrhMio
बता दें. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एएनआई ने अपने आधिकारिक @ANINewsUP अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 17.5 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही 795 लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।