Groom Shot His Friend In His Wedding: आजकल लोग अधिक स्टाइलिश दिखने के लिए और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए कुछ भी करने लगते हैं। ऐसे में कई बार इनकी हरकतें उसके लिए मुसीबत भी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से सामने आ रही है। यहां पर एक शादी का कार्यक्रम उस समय दुखद हो गया जब दूल्हे ने शादी के जश्न में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस अप्रिय घटना में जिस व्यक्ति को गोली लगी वह दूल्हे का ही दोस्त था। सोनभद्र जिले के ब्रह्मनगर इलाके में हुई इस घटना का चौंकाने वाला वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और अब ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी के जश्न में गोली चलाते इस दूल्हे का वीडियो देख हर कोई हैरान है। वीडियो में देखते ही देखते जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
दूल्हे ने अपने दोस्त को मारी गोली
इस वीडियो में दूल्हे को रथ पर खड़े होकर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान उसके हाथ में रिवाल्वर भी देखी जा सकती है, जिससे उसने हवा में फायरिंग करने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये गोली उसके दोस्त को जा लगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
गोली लगने से मरने वाले की पहचान पेशे से सेना के जवान बाबू लाल यादव के रूप में हुई है। खबरों की माने तो फायरिंग में इस्तेमाल की गई ये बंदूक बाबू लाल यादव की ही थी।
हर्ष फायरिंग में गई दोस्त की जान
मामले पर संज्ञान लेते हुए सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूल्हा और पीड़ित दोस्त थे। घटना के बाद यादव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। मामले पर जांच जारी है।
आगे पढ़ें
एक शादी का कार्यक्रम उस समय दुखद हो गया जब दूल्हे ने शादी के जश्न में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं अप्रिय घटना में जिस व्यक्ति को गोली लगी वह दूल्हे की दोस्त था।