इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीयों में क्रिकेट को लेकर एक अलग तरह का प्रेम है, वहीं आईपीएल के दौरान तो लोगों में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। इस बात का अंदाजा आप इस तस्वीर से ही लगा सकते है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, IPL के मैदान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। जैसे-जैसे सभी टीमों के बीच अब प्लेऑफ में जाने का कम्पटीशन बढ़ रहा है, वैसे ही IPL के फैन्स भी हर मैच में एक से बढ़कर एक क्रिएटिव पोस्टर्स के साथ मैदान में पहुंच रहे हैं। एक ऐसे ही आईपीएल के दीवाने का पोस्टर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीते दिनों कोलकाता और हैदराबाद के मैच में एक अनोखा पोस्टर देखने को मिला जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल, इस मैच के लिए फैंस अच्छी खासी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे थे। इन्हीं में से एक फैन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
आईपीएल के चक्कर में छोड़ी गर्लफ्रेंड
इस तस्वीर में आप देख सकते है कि ये शख्स एक पोस्टर लेकर आया था जिसमें अनोखी बात लिखी थी। इस फैन के पोस्टर में लिखा था, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे आईपीएल या उसमें से एक को चुनने के लिए कहा है। ऐसे में मैंने आईपीएल को चुना और अब मैं यहां मौजूद हूं।
इस तस्वीर के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोग शख्स के क्रिकेट प्रेम की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि केवल क्रिकेट के चक्कर में एक प्यार का अंत हो गया। इसके अलावा कुछ लोग क्रिकेट को लेकर उनके घर में चल रही लड़ाई के बारे में बता रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था मैच
दरअसल, उस मुकाबले को कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट से जीता था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 17.5 ओवर्स में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।
इसके अलावा उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी रहे। राहुल ने महज 37 बॉल पर 71 रनों की पारी खेलकर हैदारबाद को जीत हासिल करवाया था।
आगे पढ़ें
बीते दिनों कोलकाता और हैदराबाद के मैच में एक अनोखा पोस्टर देखने को मिला. जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल, इस मैच के लिए फैंस अच्छी खासी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे थे।