Home Omg Fisherman Found 13 Feet Long Sawfish Who Went To Catch Sharks In The Sea

अजब गजब: समुद्र में शार्क पकड़ने गए मछुआरे को मिला 13 फीट लंबा अजीबोगरीब जीव, देखकर उड़ गए होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 14 Apr 2022 04:20 PM IST
विज्ञापन
Sawfish
Sawfish - फोटो : instagram/finandflycharters
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर लोग समुद्र में फिशिंग करने जाते हैं, कई बार इस दौरान उन्हे कुछ ऐसा मिल जाता है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वीडियो में फिशिंग करने गए मछुआरों को अचानक एक 13 फीट लंबा रहस्यमयी जीव दिखाई दिया। ऐसा विशालकाय जीव देखकर मछुआरे भी हैरत में पड़ गए।

अनजाने में पकड़ ली एक दुर्लभ सॉफिश 
 फिशिंग करने के लिए समुद्र में गए मछुआरों को जब ये जीव दिखा तो पहले उन्हे लगा कि ये कोई शार्क है, लेकिन जब ये अजीबोगरीब जीव पानी के बाहर आया तब उनकी हालत खराब हो गई। दरअसल, शार्क पकड़ने की उम्मीद में फिशिंग करने गए एक मछुआरे ने अनजाने में एक दुर्लभ सॉफिश (Sawfish) को पकड़ लिया। इसका आकार देखकर वहां मौजूद लोग भी चीख उठे।  

संयुक्त राज्य अमेरिका के स्पेस कोस्ट पर ब्रिटेन के लंकाशायर में रहने वाले इयान एथरटन ने फ्लोरिडा में फिन एंड फ्लाई चार्टर्स के साथ मिलकर शार्क पकड़ने का दावा किया है।
इयान जब एक शार्क को पकड़ने के मकसद से समुद्र में गए, तो उन्होंने कुछ ब्लू फिश को चारा के रूप में फिशिंग रॉड में लटकाया। फिशिंग रॉड जब पानी में था, तब उसने अपनी छड़ी पर एक टग महसूस किया।

अचानक पकड़ में आई 13 फुट लंबी सॉफिश
ऐसे में उसे लगा कि उसने एक शार्क को पकड़ लिया है, लेकिन जब वह फिशिंग रॉड को ऊपर की तरफ खींचाता है तो उसने पाया कि ये कोई शार्क नहीं, बल्कि 13 फुट लंबी एक दुर्लभ सॉफिश (Sawfish) थी। ये देखकर इयान हैरान रह गया। हालांकि, इसके बाद सॉफिश को पानी में छोड़ दिया गया।

कारपेंटर शार्क के नाम से भी जाना जाता है
सॉफिश देखने में काफी खतरनाक लग रही है। उसके सिर पर आरी के आकार का कुछ है जिसे रोस्ट्रम कहा जाता है। ये करीब पांच फीट लंबा हो सकता है। खास बात ये ये है कि इस मछली को कारपेंटर शार्क के रूप में भी जाना जाता है और ये 16 फीट तक लंबी हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree