Home Omg Malaysian Newlyweds Face Criticism At Their Wedding Reception In Ambulance

Video: शादी को यादगार बनाने के लिए एम्बुलेंस में पहुंचा कपल लेकिन मामला जरा पलट गया!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 03 Jan 2020 12:54 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आज के समय में लोग शादी को अलग बनाने के लिए अजीबोगरीब काम करते है। आपको तो याद ही होगा कि पिछले दिनों शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दूल्हा   स्काई डाइविंग करते हुए मंडप में आया था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हवा से दूल्हे का मंडप में आना अब आम बात है।

कुछ नया करने के चक्कर में इन दिनों मलेशिया के कपल की खूब आलोचना हो रही है। कपल ने अपनी शादी को दुनिया की नजरों में हटकर बनाने के लिए ऐम्बुलेंस का सहारा लिया, इतना ही नहीं ऐम्बुलेंस के साथ मरीजों वाली फीलिंग का एहसास करने के लिए दूल्हा अपनी दुल्हन को स्ट्रेचर पर बिठाकर लोगों के बीच पहुंचता है। 
आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों में से कोई बीमार नहीं था इन्होंने अपनी शादी का थीम ऐसा बनाने के लिए यह सब किया, इसके साथ ही डॉक्टर के यूनिफॉर्म में दूल्हा और  शादी के जोड़े में दुल्हन मंडप में पहुंची, इस शादी समारोह में पहुंचा जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के हाथों में एक गुलदस्ता है और इसके अलावा बाकी कुछ और लोग भी अस्पताल की तरह यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कपल के सगे-संबंधी में ऐम्बुलेंस से ही समारोह में पहुंचते नजर आ रहे हैं।

 

स्थानीय सरकार ने अजीब घटना की विशेष जांच शुरू कर दी है, कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? यह घटना कुआंटन (Kuantan) क्षेत्र में हुई थी और एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था।द स्टार की एक रिपोर्ट में मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा गया है कि आपातकालीन वाहन प्राइवेट एम्बुलेंस थे और दूल्हे ने इसे शादी के लिए किराए पर लिया था। बयान में कहा गया है, "दूल्हा एक सहायक चिकित्सा अधिकारी (Assistant Medical Officer ) है, जिसने अपना कम्पलसरी प्लेसमेंट प्रोग्राम पूरा कर लिया है। वो एम्बुलेंसों का उपयोग कर अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree