बाइक स्टंट करना आजकल युवाओं का शौक बन गया है जो भी युवा बाइक चलाते हैं वो बाइक से स्टंट करने लगते हैं। बाइक को एक पहिए पर खड़ा कर देना, बाइक के ऊपर खुद खड़े हो जाना और हैंडिल से हाथ हटाकर बाइक चलाना ये सब स्टंट का एक हिस्सा होता है। हालांकि, इस तरह के स्टंट कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा स्टंट कर रहा है। वीडियो को देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस स्टंट में यदि उसने हेलमेट न लगाया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। ये स्टंट इतना खतरनाक हो सकता था कि अगर वो बिना हेलमेट के सड़क पर गिरता तो उसका सर भी फट सकता था। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा,' हेलमेट का महत्व सीखें सिर्फ 6 सेकेंड में'..........
यहां देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक से किसी सड़क पर जा रहा है और उसे न जाने क्या सूझता है कि वो अपनी बाइक से एक जोरदार कट मारता है। ऐसा लग रहा है कि ये युवक बाइक से स्टंट करना चाह रहा है। इस चक्कर में युवक अपना संतुलन खो देता है और सड़क पर सिर के बल आकर गिर जाता है। गनीमत थी कि उसने हेलमेट पहना हुआ था। अगर हेलमेट न पहना होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। हेलमेट के वजह से उसका जीवन बच गया। हालांकि इस तरह का स्टंट बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करना सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डालना होता है।
हेलमेट ने बचा ली जान
दुनियाभर में सड़क हादसों में लोगों की जान चली जाती है जिसका एक ही कारण है कि वो हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। हालांकि इस युवक ने हेलमेट पहना हुआ था और इसी के कारण वो सड़क पर गिरने के बाद तुरंत खड़ा भी हो गया। इसी वजह से बाइके चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग बहुत जरूरी होता है। आज के समय में यदि आप बाइक चलाते हैं तो हेलमेट से बेहतर सुरक्षा कवच कोई नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से होने वाली मौतों का आंकड़ा 42 फीसदी तक कम होता है।
आगे पढ़ें
एक युवक बाइक से किसी सड़क पर जा रहा है और उसे न जाने क्या सूझता है कि वो अपनी बाइक से एक जोरदार कट मारता है। ऐसा लग रहा है कि ये युवक बाइक से स्टंट करना चाह रहा है। इस चक्कर में युवक अपना संतुलन खो देता है और सड़क पर सिर के बल आकर गिर जाता है।