Home Omg Oh Teri Ki Girl Escaped From North Korea Is Telling Chilling Truths

नॉर्थ कोरिया से भागी हुई लड़की बेहद चौंकाने वाले खुलासे कर रही है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 15 Mar 2017 10:39 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


नॉर्थ कोरिया की स्थति के बारे में सब जानते हैं। वहां के हालात कितने खराब हैं आपने इस बारे में कई बार पढ़ा होगा। लेकिन कई बार लोग ये भी कहते हैं कि कुछ लोग इस देश को जानबूझ कर बदनाम करना चाहते हैं। कई बार आपको भी ऐसा लगता होगा कि इस देश को लेकर कुछ ज़्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बातें की जा रही हैं।

लेकिन इस बात में तो कोई शक नहीं है यहां तानाशाही है और ये व्यवस्था लोगों के पक्ष में तो बिल्कुल नहीं होती है। यहां नुक्सान हमेशा आम जनता का ही होता है। और भूमंडलीकरण के इस दौर में ये देश जिस तरह से लोगों से कटा हुआ है वो इसे लेकर और ज़्यादा शक पैदा करता है। इस देश से भागी हुई लड़की कई बातें बता रही है।
 

येओनामी पार्क उन चंद लोगों में से हैं जो अपने देश से भागने में सफल हुए। येओनामी ने वन यंग वर्ल्ड समिट में अपने देश को लेकर कुछ डरा देने वाली बातें बताईं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में केवल एक टीवी चैनल आता है। इसके अलावा हमें किसी भी तरह का मनोरंजन करने की इजाज़त नहीं है। हमें गाने बजाने की भी मनाही है।

वो बताती हैं कि उन्होंने अपनी एक दोस्त की मां की हत्या होते देखी वो भी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन्होंने एक हॉलीवुड फ़िल्म देखी थी। वो बताती हैं कि उनके देश में प्यार जैसी कोई चीज़ नहीं है। उन्होंने किसी के प्यार के किस्से नहीं सुने और कभी किसी महिला और पुरुष को साथ में समय बिताते नहीं देखा।
 

वो कहती हैं कि उन लोगों को किसी तरह का कोई फ़ोन कॉल करने तक की इजाज़त नहीं है। इंटरनेट न होने की वजह से वो किसी बाहरी देश से भी संपर्क नहीं साध सकते। उन्होंने कहा कि वो लोग चीन के रास्ते भागे लेकिन चीन ने उनकी कोई ख़ास मदद नहीं की। उन्होंने बताया कि उनको बचाने की एवज में उनकी मां को शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा।

वो बताती हैं कि कैसे मंगोलिया आने पर उन्हें आज़ादी का एहसास हुआ। वो सभी लोग अपने साथ चाकू लेकर आये थे और उन्होंने तय कर रखा था कि अगर उन लोगों को वापस नॉर्थ कोरिया भेजा जाता है तो वो सभी लोग आत्महत्या कर लेंगे। वो बताती हैं कि उनके देश की हालत बहुत खराब है और वो पूरी दुनिया को इस बारे में बताना चाहती हैं।
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree