वैसे तो आपने होली के त्योहार को लेकर बहुत कुछ सुना होगा। जैसे कि भारत में सबसे मशहूर होली कहां मनाई जाती है, होली कितने तरीकों से मनाई जाती है, सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भीहोली होती है, रंगों के अलावा टमाटर, अंडे और कीचड़ वाली होती भी होती है। हम आपको एक जगह ऐसी के विषय में बताने जा रहे हैं जहां रंगों के त्योहार में चिता की राख से होली होती है।