Home Panchayat Sonu Nigam Shaves Off His Head Insists That He S Not Anti Muslim What Do You Think

अजान वाले बवाल से सोनू निगम के बालों के कनेक्शन की पूरी कहानी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 23 Apr 2017 01:46 PM IST
विज्ञापन
sonu nigam
sonu nigam - फोटो : times of india
विज्ञापन

विस्तार

सोनू निगम पिछले काफी समय से कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। उनका कोई मशहूर गाना भी नहीं आया है और वो किसी एल्बम में भी नजर नहीं आए हैं। वह दिखे हैं तो सिर्फ विवादों में। कभी प्लेन में गाना गाकर सारे क्रू को सस्पेंड करवा देते हैं तो कभी किसी टीवी एंकर से भिड़ जाते हैं। इस बार तो उन्होंने जैसे अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली। उनके कुछ ट्वीट्स ने उन्हें चारों दिशाओं में शोर मचा दिया। वो भी लाऊस्पीकर वाला, लेकिन सोनू इतना ही करके खुश नहीं हुए उनको कुछ और चाहिए था। यही वजह है कि अब उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया है।
 


हुआ ये कि उनके ट्वीट पर बंगाल के एक मौलवी सैयद शाह आसिफ अली अल कादरी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवा कर उन्हें जूते की माला पहनाकर पूरे भारत में घुमाएगा उसे वो खुद दस लाख रुपए देंगे। खबर मिलने की देर थी कि सोनू ने ट्विटर पर ये ऐलान कर दिया कि आज ही मेरे हेयर स्टाइलिस्ट मेरा सिर शेव कर देगा और मौलवी अपने दस लाख रुपए तैयार रखें। उन्होंने बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस भी बुलवाई, जिसमें मीडिया के सामने आकर उन्होंने अपनी बात रखी।
 

अब सवाल यह उठता है कि ऐसा करके सोनू साबित क्या करना चाहते हैं? यह बात हम सब जानते हैं कि आए दिन न जाने कितने ही ऐसे मौलवी फतवे जारी करते रहते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है। ऐसे में सोनू निगम इस बात को इतना सीरियसली क्यों ले गए? क्या वह लोगों का ध्यान अपने ट्वीट से फतवे की ओर ले जाना चाहते हैं? या फिर उन्हें 10 लाख रुपए की सख्त जरूरत है? अगर उन्होंने मौलवी को सबक सिखाने के लिए अपना सिर मुंडवाया है तो फिर वह भूल रहे हैं कि उन्होंने उस फतवे को अभी पूरी तरह से अपने ऊपर लागू नहीं किया है। अभी उनको पुराने जूतों की माला पहनकर पूरे देश का भ्रमण भी करना है और तभी जाकर उन्हें अपने दस लाख रुपये मिलेंगे।
 

उन्होंने खुद को सही साबित करने के लिए एक बेहद अजीब हरकत की है। एक तरफ वह कहते हैं कि उन्हें लाउडस्पीकर से दिक्कत है, यानी वो इस बेमतलब के दिखावे को सही नहीं मानते। दूसरी तरफ वह एक फतवे को मान रहे हैं। अगर उन्हें सच में धर्म से कोई लेना देना नहीं है तो उनको इस फतवे को नजरअंदाज कर देना चाहिए था, लेकिन नहीं उन्होंने इसे भी पब्लिसिटी के टूल की तरह इस्तेमाल किया। 
 


असल बात तो ये है कि सोनू निगम जानते हैं कि कहीं न कहीं उन्होंने गलत बात की है। भले ही अब वह कह रहे हों कि उनका मतलब अजान से नहीं बल्कि लाउड स्पीकर से था, लेकिन ये ट्वीट तो उनके ट्विटर हैंडल से निकल चुका था और इसे डिलीट करने से भी कोई फायदा नहीं था, क्योंकि तब तक तो तमाम मीम भी बनकर तैयार हो चुके थे।
 

भले ही सोनू कहें कि उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी की है, लेकिन यह साफ पता चलता है कि उनके बाद के ट्वीट सिर्फ अपनी पहली गलती पर पर्दा ढंकने के लिए थे, लेकिन सोनू वह काम भी ढंग से नहीं कर पाए। अब अपना सिर मुंडवाकर सोनू निगम चर्चा का रुख मोड़ देना चाहते हैं। वह जनता को जानते हैं। ट्विटर पर अब बहुत से लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। लोग इसे फतवों के खिलाफ एक कदम के रूप में देख रहे हैं, लेकिन यहां समझने वाली बात यही है कि ये सब सिर्फ अपनी गलतियां छिपाने के लिए किया गया है। लेकिन अब काफी देर हो गई है। वो चाहे जो कर लें, उनके ट्वीट को कोई भूल नहीं पाएगा। 

''भगवान सबका भला करे, मैं मुस्लिम नहीं हूं और सवेरे अजान की वजह से मेरी नींद टूट जाती है। भारत में यह जबरदस्ती की धर्मांधता कब खत्म होगी?''
 
''और मुहम्मद ने जब इस्लाम की शुरुआत की तब बिजली नहीं होती थी। एडिसन के बाद में मैं इस कर्कस ध्वनि को सुनने के लिए क्यों बाध्य हूं?''
 

''जो लोग धर्म को नहीं मानते, मुझे नहीं लगता कि कोई भी मंदिर या गुरुद्वारा उनकी नींद उड़ाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करे।''
''गुंडागर्दी है बस...''
 

"आप लोगों का स्टैंड आपका आई क्यू दिखाता है, मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं कि मंदिर और मस्जिदों में लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं होना चाहिए"

सोनू निगम के इन ट्वीट्स से एक बात साफ हो जाती है कि उन्होंने निश्चित ही अजान के लिए अपना पहला ट्वीट किया था। लेकिन इसके बाद ही उन्हें शायद ये एहसास हुआ कि उनके इस ट्वीट से विवाद हो सकता है इसलिए अपनी बात को बदलने के लिए उन्होंने बाकी के ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारों को जोड़ा। बाद में सिर मुंडवाकर उन्होंने चर्चा का रुख बड़ी आसानी से फतवे की तरफ मोड़ दिया है। इस बीच उनका ट्वीट कहीं छिप गया है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree