Home Featured Machchar Bhagane Ke Gharelu Upaye How To Make Mosquito Repellent At Home In Hindi

Home Remedies: मोटे-मोटे मच्छरों ने कर दिया है जीना मुश्किल? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा छुटकारा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 15 Nov 2022 12:06 PM IST
विज्ञापन
Mosquito
Mosquito - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Mosquito Home Remedies: आज कल सुबह और शाम होते  मच्छर इस तरह काटना शुरू कर देते हैं जैसे उनकी दावत चल रही हो। वहीं मौसम के ठंडे होने की वजह से हम इनसे बचने के लिए पंखा भी नहीं चला पाते हैं। अगर आप भी इन मोटे-मोटे मच्छरों से परेशान हो गए हैं तो अब आपको और परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज हम आपको यहां कुछ प्राकृतिक और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मच्छरों को तेजी से घर से भगा सकते हैं। साथ ही फिर आपके घर में मच्छर वापस भी नहीं आएंगे। तो आइए जानते हैं इन मच्छरों से छुटकारा पाने के तरीके...

मच्छरों के घरेलू उपाय
लहसुन का रस

लहसुन मच्छरों से छुटकारा दिलाने में काफी काम के साबित होते हैं। दरअसल, इसमें मौजूद सल्फर और इसकी दुर्गंध मच्छरों को भगाने में मदद करती है। अगर मच्छरों ने लहसुन का रस पी लिया तो वह मर भी सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालना है। जब ये पानी ठंडा हो जाए तो किसी स्प्रे बोतल में भरकर पूरे घर में छिड़काव करें।

कपूर का इस्तेमाल
मच्छर भगाने में कपूर भी असरदार है। इसके लिए घर के खिड़की और दरवाजों को बंद करके कपूर जला लें। ऐसा करने पर कुछ ही देर में सभी मच्छर गायब हो जाएंगे। इसके अलावा आप कपूर को पानी में भी रख सकते हैं, ताकि इसकी महक घर में हर तरफ फैल जाए।

पुदीना से भगाएं मच्छर
पुदीना न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, बल्कि ये हमें मच्छरों से भी बचा सकता है। इसके पत्तों के पानी से मच्छरों को चिढ़ होती है। यही कारण है कि बाजार में मिलने वाले मस्कीटो रेप्लेंट में भी पुदीने के इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप पुदीना के पत्तों को घर के कोने-कोने में रख दें तो आपको मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है।

पौधों की ले मदद
दरअसल, कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनकी महक मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। अगर आप अपने घर में रोजमेरी, बेजिल या पुदीने का पौधा लगाएं तो ये मच्छरों को भगाने का काम करते हैं।.

नींबू और लौंग का इस्तेमाल
नींबू और लौंग वाले नुस्खे को बनाने के लिए आपको नींबू को सबसे पहले दो टुकड़ों में काटना है। इसके बाद उसमें लौंग की कलियां घुसा कर रख दें। दरअसल, नींबू और लौंग की खुशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती, ऐसे में वह इससे दूर भागते हैं।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree