Home Featured Tulsi Face Pack Three Ways To Apply Basil Leaves Face Pack For Glowing Skin In Hindi

Tulsi Face Pack इन तीन तरीकों से लगाएं तुलसी के पत्तों का फेस पैक, स्किन के लिए है बेहद खास

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 16 Nov 2022 02:07 PM IST
विज्ञापन
face pack
face pack - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Skin Care: तुलसी एक ऐसा पौधा है जो ज्यादातर लोगों के घर में मिल जाता है, क्योंकि हिंदू धर्म में इसे विशेष महत्व दिया गया है। घर की महिलाएं हर दिन इसमें जल चढ़ाकर पूजा करती हैं। इसे प्रकृति का दिया तोहफा भी कहा जाता है। ये केवल पूजा पाठ के लिए ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य के भी लिए वरदान है। लोग अक्सर सर्दी-खांसी में तुलसी के पत्तों का काढ़ा या चाय बनाकर पीते हैं। इसके अलावा तुलसी हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, इसलिए इसे स्किन केयर में शामिल किया गया है। तुलसी के पत्तों को फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आपको स्किन पर हो रही तमाम परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। इसमें यूजीनोल होते हैं, जो स्किन को खराब करने वाले माइक्रोब्स को दूर करने में मदद करते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप घर पर ही तुलसी का फेस पैक कैसे बना सकते हैं।

तुलसी फेस पैक बनाने के तीन तरीके

दही के साथ तुलसी फेस पैक

यदि तुलसी और दही के फेस पैक को तैयार किया जाए तो बेजान त्वचा में भी जान आ जाती है। ये स्किन को क्लीन करने के लिए सबसे अच्छा होता है साथ ही एक्सफोलिएट भी करता है। धूल-मिट्टी या धूप,की चपेट में आने के बाद इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके लिए कुछ ताजा तुलसी के पत्तों को धूप में 4 से 5 दिन सुखाएं और पीस लें। इसके बाद एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच तुलसी का पाउडर और एक चम्मच दही मिलाएं। अब इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए  चेहरे पर लगाए और फिर धो लें।

नीम के साथ तुलसी फेस पैक
चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स ज्यादा ऑयली की परेशानी से बचने के लिए ये फेस पैक काफी काम आ सकता है। स्किन पर बैक्टीरियल ग्रोथ और पिंपल्स दूर करने के लिए तुलसी और नीम का फेस पैक लगाएं। इसके लिए आप मुट्ठी भर तुलसी और नीम के पत्ते लें। इसके अलावा लौंग के 2 टुकड़ों को पीस कर पत्तों में मिलाकर फिर से पीस लें और आपका फेस पैक तैयार है।

संतरे के छिलके साथ तुलसी फेस पैक
चेहरे से झाइयां दूर करने और निखार पाने के लिए संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तों का फेस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको शहद और दूध की भी जरूरत होगी।

सबसे पहले एक तुलसी के पत्तों का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच संतरे के छिलकों को सुखाकर बनाया गया पाउडर भी मिला दें। इसके बाद 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिला लें। अब  इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree