Home Feminism 16 Year Old Dying Girl Is An Inspiration For All Of Us

बीमारी से लड़ती हुई 16 साल की ये लड़की एक प्रेरणा स्रोत है!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 30 Mar 2017 12:30 PM IST
विज्ञापन
humans of bombay
humans of bombay - फोटो : humans of bombay/facebook page
विज्ञापन

विस्तार


अपने परिवार या कार्यक्षेत्र में हुई छोटी सी परेशानी भी कई बार हमें अंदर तक झकझोर के रख देती है। या फिर जब कोई अपना हमें छोड़ कर चला जाता है तो हमें ऐसा लगता है जैसे हमारी पूरी दुनिया ही ख़त्म हो गई और हमारे जीवन में और कुछ नहीं रहा। अवसाद के इस दौर में हमें ऐसे लोगों के बारे में पढ़ना चाहिए जिनकी ज़िंदगी ने ही उनका साथ नहीं दिया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। इस लड़की ने अपनी कहानी फेसबुक के माध्यम से हम सभी तक पहुंचाई है। इस लड़की की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और ये शायद अपनी ज़िंदगी की आख़िरी दिन गिन रही है।
 

लेकिन इसके बावजूद इसने हिम्मत नहीं हारी। ये कहती है कि मेरे पिता ने मेरी मां को तभी छोड़ दिया था जब मैं उनकी कोख में थी। तब एक आंटी ने हमें अपने घर में जगह दी। मैं केवल 6 साल की थी जब मैं पहली बार बीमार पड़ी। मैं दर्द की वजह से इतना रोई कि मेरा पूरा शरीर नीला पड़ गया। उस उम्र में पहली बार मेरी हार्ट सर्जरी हुई। 

समय के साथ मैं और ज़्यादा बीमार पड़ती चली गई। हम जितने भी टेस्ट करवाते वो उनमें कोई निष्कर्ष निकल कर नहीं आता। मुझे याद है कि उन दिनों मेरी मां मुझे जोर से गले लगाकर कहती थीं कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन थोड़ी देर बाद मैं अपनी टीशर्ट पर उनके आंसुओं के निशान पाती।

फिर एक दिन यूरिनेट करते समय मुझे इतना तेज़ दर्द हुआ कि मेरा पूरा शरीर अकड़ गया। मैं ज़ोर-जोर से चीखने लगी, और उस दिन हमें पता चला कि दिक्कत मेरी किडनी के साथ थी।
 

उस दिन से लेकर आज 16 साल की हो गयी हूं मैं और रोज़ ही मेरा डायेलिसिस होता है। सुइयां अब मेरी दोस्त बन चुकी हैं। मैं अब रोटी नहीं क्योंकि मुझे देखकर मेरी मां भी रोने लगती है। मुझे क्लास 8 में ही बीमारी की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा। अब मैं पेंटिंग करके अपना समय बिताती हूं लेकिन मैं आज भी पढ़ना चाहती हूं। 

मैं सभी बच्चों को बताना चाहती हूं कि वो बहुत लकी हैं जो पढ़ पा रहे हैं। जब भी मेरी कोई पेंटिंग बिकती है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है। मैं चाहती हूं कि एक दिन मैं हवा से भी तेज़ साइकिल चला सकूं। मैं हमेशा मुस्कुराती रहती हूं क्योंकि मेरी मां मुझसे कहती हैं कि मेरी मुस्कान दुनिया में सबसे अच्छी है।

मैं आप सभी से ये कहना चाहती हूं कि आप जिनसे प्यार करते हैं उन्हें हर दिन बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उन्हें हमेशा अपने पास रखिए।

आप ये पूरी पोस्ट यहां पढ़ सकते हैं!
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree