Home Inspire Indian Widow Celebrate Holi

वक्त बदल रहा है, वृंदावन मंदिर में पहली बार विधवाओं ने खेली होली

Updated Tue, 22 Mar 2016 12:53 PM IST
विज्ञापन
Vrindavan-5th
Vrindavan-5th
विज्ञापन

विस्तार

मथुरा के वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में इस बार होली तो मनाई गई लेकिन एक अलग अंदाज में। इस बार होली का आयोजन उनके लिए था जिनकी जिंदगी से सारे रंग गायब हो गए थे।

Vrindavan-Holi-1st

पूरा देश इनकी खुशियों में अपरोक्ष तरीके से शमिल हो गया।

सदियों से जिंदगी के रंगों से दूर रहीं इन विधवाओं की जिंदगी में उस समय लाल-गुलाबी-हरे-पीले रंग भर गए, जब वृंदावन के प्राचीन ठाकुर राधा गोपीनाथ मंदिर में सैकड़ों विधवाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और फूलों से होली खेली। Vrindavan-Holi-10thहोली के आयोजक सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ.विन्देश्वर पाठक ने बताया कि सदियों से वृन्दावन में रह रही विधवाओं की जिंदगी में ऐसे रंग उपेक्षित रहे। Vrindavan-Holi-9thसुलभ इंटरनेशनल अगस्त 2012 से वृंदावन और वाराणसी की करीब 1500 विधवाओं की देखभाल कर रहा है। सुलभ इन विधवाओं की जिंदगी में रंग भरने और इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश के रूप में तीन साल से उनके लिए होली का त्यौहार मनाने का आयोजन कर रहा है। Vrindavan-Holi-8thअब तक सुलभ इण्टरनेशनल इस प्रकार की होली का आयोजन उनके आश्रय सदनों में ही करता रहा है। लेकिन यह पहला मौका है, जब किसी जाने-माने और प्रतिष्ठित मंदिर में उनके लिए होली का त्यौहार मनाया गया। इन सारी कोशिशों का सबब एक ही है कि विधवाएं भी समाज के अन्य अंगों के समान ही जीवन व्यतीत कर सकें। Vrindavan-Holi-7thएक टन से ज्यादा गुलाल और डेढ़ टन गुलाब व गेंदा के फूलों की होली ने ठाकुर राधागोपी नाथ मंदिर को एक अलग ही खूशबू से महका दिया। भारतीय समाज के अनेक हिस्सों में आज के आधुनिक दौर में भी विधवाओं को होली मनाने, रंगीन वस्त्रों आदि का प्रयोग करने एवं खुशियों से भरे मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जाता है। ऐसे में इस होली का आयोजन एक नई पहल की शुरूआत होगी।

कुछ और तस्वीरें

Vrindavan-Holi-6th Vrindavan-Holi-4th Vrindavan-Holi-3rd Vrindavan-Holi-2ndCredits:?Business Insider | Jansatta | The Globe and Mail
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree