Home Omg Bihar Girl Seema Goes To School On One Foot Km Away Sonu Sood Tweeted And Helped

बिहार की सीमा एक पैर से पैदल कूदकर जाती है स्कूल,सोनू सूद ने ट्वीट कर ऐसे की मदद

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 26 May 2022 03:47 PM IST
विज्ञापन
Bihar Girl Walks To School
Bihar Girl Walks To School - फोटो : twitter/Komalkaranwal_
विज्ञापन

विस्तार

Bihar Girl Walks To School: कई बार लोग अपने जीवन में जरा सी परेशानी आने पर ही घबरा जाते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बड़ी से बड़ी विपदा आने पर भी हिम्मत नहीं हारते, बल्कि जीवन का कठिनाइयों के साथ ही डटकर अपनी राह पर आगे बढ़ते रहते हैं और समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। ऐसी ही बिहार की एक 10 साल की बच्ची की हिम्मत और लगन ने लोगों को हैरान कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के जमुई जिले की रहने वाली सीमा नाम की लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पैर से चलकर स्कूल जाती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, दो साल पहले एक दुर्घटना में बच्ची ने अपना एक पैर खो दिया। लेकिन इसके बाद भी पढ़ाई के प्रति उसका प्रेम कम नहीं हुआ। ऐसी हालत में भी सीमा हर दिन स्कूल जाती है, जिसके लिए उसे घर से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

एक किमी दूर पैदल स्कूल जाती है सीमा
इस प्रेरणादायक वीडियो ने सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम हस्तियों का ध्यान अपनी ओर खीचा है। सीमा की कहानी ने नेटिजन्स से लेकर राजनेता और सेलेब्स को भी प्रेरित किया है। वहीं संकट में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस वीडियो को देखा है, जिसके बाद उन्होंने सीमा की मदद करने का फैसला लिया है।

मदद के लिए सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
ऐसे में  सोनू सूद ने हिंदी में एक ट्वीट लिखकर वादा किया है कि सीमा जल्द ही अपने दोनों पैरों पर स्कूल जा सकेगी। सोनू सूद ने इस ट्वीट में एक टिकट का भी जिक्र किया है। जिसका अर्थ है कि वह उसे कृत्रिम पैर पाने में मदद करेगा।

दरअसल, सोनू सूद ने वीडियो पर जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'अब ये अपने एक नहीं बल्कि दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए अब आपके दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया है।

सीमा बड़ी होकर शिक्षिका बनना चाहती है, जिसका दो साल पहले एक दुर्घटना के दौरान एक पैर टूट गया था। इसके बाद सीमा का पैर काटना पड़ा था। ऐसे में भी पढ़ाई के प्रती उसकी लगन देखकर हर कोई उसकी सराहना करता है। उसके शिक्षक भी उसे किताबें उपलब्ध कराने और स्कूल में दाखिला दिलाने में काफी मदद करते हैं।

दिल्ली मुख्यमंत्री ने कही ऐसी बात
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बच्ची के वायरल वीडियो को साझा करते हुए कहा कि '10 साल की सीमा के जज्बे ने मुझे भावुक कर दिया है। मैं राजनीति नहीं जानता पर इतना जानता हूं कि हर सरकार के पास पर्याप्त संसाधन हैं। सीमा जैसे हर बच्चे को शिक्षा देना ही हर सच्चे देशभक्त का मिशन होना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree