Sorry Paint in Shantidham school: स्कूल को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए भाजा जाती है। वहीं स्कूल में बच्चे केवल किताबी शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन में सही राह पर चलने का तरीका भी सीखते हैं। यहां छोटे से लेकर बड़ी उम्र तक के बच्चे आते हैं और अपने दिन का लगभग आधा हिस्सा यही पर बिताते हैं। हातांकि, अभिभावकों को अपने बच्चों की काफी चिंता भी होती है, लेकिन स्कूल और वहां के प्रबंधन पर भरोसा करते हुए वह अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। लेकिन इन दिनों उत्तर पश्चिमी बेंगलुरु के एक निजी स्कूल परिसर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आपको ये तस्वीरें देखकर हैरानी होगी कि स्कूल परिसर में बदमाशों ने किस तरह से हर जगह 'सॉरी' पेंट कर दिया है। आप देख सकते हैं कि सुनकदकट्टे स्थित शांति धाम स्कूल के एंट्री गेट और आस-पास के दीवारों पर हर जगह सॉरी लिखा हुआ है।
स्कूल कैंपस में हर तरफ पेंट से लिखा सॉरी
मामले को लेकर स्कूल अधिकारियों को शक था कि ये करतूत कुछ छात्रों की हो सकती है। ऐसे में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज से ये सामने आया कि बाइक पर सवार दो युवकों ने इस हरकत को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि दोनों डिलीवरी बॉय की आड़ में एक बड़ा फूड डिलीवरी बैग ले आते हैं और पेंट निकालकर पूरे इलाके में 'सॉरी' लिख रहे हैं। वहीं एक न्यूज एजेंसी ने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की तस्वीरे शेयर करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी है।
डीसीपी ने मामले पर दिया बयान
पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी डॉ संजीव पाटिल का कहना है कि, 'सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार देखे गए है, जिनकी पहचान करने का प्रयास जारी हैं। पुलिस के मुताबिक, ये घटना कर्नाटक ओपन प्लेसेस अधिनियम के तहत एक अपराध है।
हालांकि, ये हरकत देखकर हर कोई दंग रह गया है और सबके मन में एक ही सवाल आ रहा है, कि आखिर ये काम किसने और क्यों किया है? फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है।
आगे पढ़ें
आपको ये तस्वीरें देखकर हैरानी होगी कि स्कूल परिसर में बदमाशों ने किस तरह से हर जगह 'सॉरी' पेंट कर दिया है। आप देख सकते हैं कि सुनकदकट्टे स्थित शांति धाम स्कूल के एंट्री गेट और आस-पास के दीवारों पर हर जगह सॉरी लिखा हुआ है।