Home Omg Father Daughters Mesmerizing Song Is Going Viral On The Internet Tere Mere Milan Ki Yeh Raina

Viral: बेटी और पिता की जोड़ी ने गाया लता मंगेशकर का गाना ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना', सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 10 Mar 2022 10:30 AM IST
विज्ञापन
बेटी और पिता की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लता मंगेशकर का गाना ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना' गाया
बेटी और पिता की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लता मंगेशकर का गाना ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना' गाया - फोटो : instagram/ukulelegirl_official
विज्ञापन

विस्तार

इंटरनेट पर आपको आए दिन कई सारी वीडियोस देखने को मिल जाती है। ऐसे में कई वीडियो बेहद फनी होते हैं, तो कई आपको भावुक कर देते हैं, लेकिन कई वीडियो ऐसे होते हैं कि इसे देख कर आपको सुकून मिलता है और आप इसे बार बार देखने और सुनने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो भी कुछ ऐसा ही है। इसे एक बार सुनकर आपका भी मन नहीं भरेगा। दरअसल, ये एक पिता और बेटी की वीडियो है, जिसमें दोनों साथ में बेहद खूबसूरती से गाना गा रहे हैं। इनका ये गाना सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। लोगों को ये इतना पसंद आ रहा है कि इस जोर शोर से वायरल किया जा रहा है। इसके साथ ही पिता और बेटी की ये खूबसूरत जोड़ी भी लोगों के मन को खूब भा रही है। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स की बारिश कर दी है।

दरअसल, ये एक पिता और बेटी का बेहद प्यारा वीडियो है। वीडियो में दोनों एक साथ गाना गा रहे हैं, जिसने सभी को दीवाना बना दिया है। इसको एक बार सुनने के बाद लोग इसे बार-बार सुनने के लिए मजबूर हो रहे हैं। 
 
दोनों की मधुर आवाज ने लोगों को मोह लिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी गिटार बजाते हुए लता मंगेशकर का गाना 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना' गाना शुरू करती है। वहीं अगली लाइन से उसके पिता भी गाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में दोनों की मधुर आवाज ने लोगों को मोह लिया है। जिसके बात लोग इन दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। 

ये वीडियो जूही ने अपने इंस्टाग्राम पेज उकलूले गर्ल ऑफिशियल पर शेयर करते हुए लिखा है, “कभी-कभी इंटरव्यू के बीच में हम रील भी बना लेते हैं। 

बार-बार सुनने को मजबूर हैं लोग 
सभी को पिता और बेटी का ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। इस छोटे से वीडियो में, इन्होंने 1973 की फिल्म अभिमान के गाने पर गिटार बजाते हुए गाना गाया है। उनकी इस भावपूर्ण प्रस्तुति को लोग बार-बार सुनने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं अब तक इसे 25 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree