Home Omg Fiancee Does Not Like Such Tattoo The Woman Shared On Social Media

अजब-गजब: मंगेतर को पसंद नहीं आ रहा ऐसा टैटू, महिला ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 05 May 2022 01:54 PM IST
विज्ञापन
अजब-गजब: मंगेतर को पसंद नहीं आ रहा ऐसा टैटू
अजब-गजब: मंगेतर को पसंद नहीं आ रहा ऐसा टैटू - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

हर किसी के जीवन में कुछ ऐसे पल होते हैं, जिन्हें हम चाह कर भी भुला नहीं पाते, वहीं अगर वो पल उन लोगों के साथ बीते हों जिन्हें अब हम खो चुके हैं, उन्हें तो हम भूलना चाहते भी नहीं है। लेकिन अगर जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको उन लोगों की यादों को मिटाना पड़े, जिनसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? एक महिला कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना कर रही है। अब महिला ने अपनी समस्या को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मदद मांगी है। महिला ने अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए पूरी कहानी बताई है और लोगों से सुझाव मांगा है।  

महिला ने बताया है कि 'तीन साल पहले एक बोटिंग दुर्घटना में मैंने अपने पती और 4 साल के बेटे को खो दिया था। इस हादसे के बाद जब मैंने खुद को संभाला तो मैंने अपने सीने पर दोनों के नाम के टैटू बनवाए। '

मंगेतर को बीते समय के बारे में बताया
वहीं एक साल पहले उनकी मुलाकात जूलियस से हुई जो अब उनके मंगेतर हैं। जूलियस से मुलाकात होने के बाद उन्होंने अपने बीते समय के बारे में बताया। इस समय जूलियस ने बेहद समझदारी से उनकी बातें सुनीं और एक साल की डेटिंग के बाद जूलियस ने उन्हें प्रपोज कर दिया। 

महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि एक दिन जब वह नहाकर बाहर निकलीं तो जूलियस ने उनसे पूछा कि वह अपने टैटू को कब हटवा रही हैं? ये सुनकर महिला चौंक गई। महिला का कहना है कि उन्होंने कभी भी ये उम्मीद नहीं की थी कि वह अपने टैटू को हटवाएंगी। 

मंगेतर ने महिला को चौंकाया
ऐसा एक बार ही नहीं बल्कि डिनर के समय में जूलियस ने एक बार फिर टैटू हटवाने के बारे में पूछा। जूलियस ने कहा कि अब हमें आगे बढ़ जाना चाहिए। इस पर महिला ने कहा मैं काफी पहले ही आगे बढ़ चुकी हूं। दरअसल, जूलियस का कहना है कि जब भी वह इंटीमेट होने की कोशिश करते हैं, वह टैटू उन्हें असुरक्षित और असहज' महसूस करते हैं।

महिला इस पोस्ट के जरिए लोगों से सुझाव लेना चाहती है कि अगर वह टैटू हटाने से मना करती है तो क्या ये गलत होगा? ऐसे में लोगों ने भी उस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें से कुछ लोग जूलियस की बात ये सहमत हैं, तो वहीं कुछ को जूलियस की मांग गलत लगती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree