हर किसी के जीवन में कुछ ऐसे पल होते हैं, जिन्हें हम चाह कर भी भुला नहीं पाते, वहीं अगर वो पल उन लोगों के साथ बीते हों जिन्हें अब हम खो चुके हैं, उन्हें तो हम भूलना चाहते भी नहीं है। लेकिन अगर जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको उन लोगों की यादों को मिटाना पड़े, जिनसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? एक महिला कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना कर रही है। अब महिला ने अपनी समस्या को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मदद मांगी है। महिला ने अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए पूरी कहानी बताई है और लोगों से सुझाव मांगा है।
महिला ने बताया है कि 'तीन साल पहले एक बोटिंग दुर्घटना में मैंने अपने पती और 4 साल के बेटे को खो दिया था। इस हादसे के बाद जब मैंने खुद को संभाला तो मैंने अपने सीने पर दोनों के नाम के टैटू बनवाए। '
मंगेतर को बीते समय के बारे में बताया
वहीं एक साल पहले उनकी मुलाकात जूलियस से हुई जो अब उनके मंगेतर हैं। जूलियस से मुलाकात होने के बाद उन्होंने अपने बीते समय के बारे में बताया। इस समय जूलियस ने बेहद समझदारी से उनकी बातें सुनीं और एक साल की डेटिंग के बाद जूलियस ने उन्हें प्रपोज कर दिया।
महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि एक दिन जब वह नहाकर बाहर निकलीं तो जूलियस ने उनसे पूछा कि वह अपने टैटू को कब हटवा रही हैं? ये सुनकर महिला चौंक गई। महिला का कहना है कि उन्होंने कभी भी ये उम्मीद नहीं की थी कि वह अपने टैटू को हटवाएंगी।
मंगेतर ने महिला को चौंकाया
ऐसा एक बार ही नहीं बल्कि डिनर के समय में जूलियस ने एक बार फिर टैटू हटवाने के बारे में पूछा। जूलियस ने कहा कि अब हमें आगे बढ़ जाना चाहिए। इस पर महिला ने कहा मैं काफी पहले ही आगे बढ़ चुकी हूं। दरअसल, जूलियस का कहना है कि जब भी वह इंटीमेट होने की कोशिश करते हैं, वह टैटू उन्हें असुरक्षित और असहज' महसूस करते हैं।
महिला इस पोस्ट के जरिए लोगों से सुझाव लेना चाहती है कि अगर वह टैटू हटाने से मना करती है तो क्या ये गलत होगा? ऐसे में लोगों ने भी उस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें से कुछ लोग जूलियस की बात ये सहमत हैं, तो वहीं कुछ को जूलियस की मांग गलत लगती है।
आगे पढ़ें
हर किसी के जीवन में कुछ ऐसे पल होते हैं, जिन्हें हम चाह कर भी भुला नहीं पाते, वहीं अगर वो पल उन लोगों के साथ बीते हों जिन्हें अब हम खो चुके हैं, उन्हें तो हम भूलना चाहते भी नहीं है।