Flying Hotel: अब तक आपने अपने वीकेंड्स और छुट्टियां 5 स्टार और 7 स्टार होटल में मनाए होंगे। लेकिन अब घूमने के शौकीनों के लिए भविष्य में एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। अब 5 स्टार और 7 स्टार होटलों के अलावा एक ऐसा होटल भी होगा, जो धरती पर नहीं बल्कि आसमान (Flying Hotel) में होगा। ये होटल समुद्र में कई दिनों तक तैरने वाले क्रूज की तरह ही होगा लेकिन ये न तो जमीन पर और न ही पानी पर होगा, ये बड़ा सा प्लेन आसमान में कई दिनों तक उड़ता रहेगा। इस प्लेन में होटल की सभी सुविधाओं का आनंद भी लिया जा सकेगा। जी हां, इसका दावा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि एक विशाल न्यूक्लियर-पॉवर्ड 'फ्लाइंग होटल' (Flying Hotel) तैयार किया गया है, जिसमें न सिर्फ जिम बल्कि स्विमिंग पूल जैसी आलीशान सुविधाएं भी मौजूद होंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि हवा में उड़ने वाले इस होटल में 5000 यात्री रह सकेंगे।
इस स्काई क्रूज पोत का CGI वीडियो यमनी इंजीनियर हाशेम अल-घैली ने यूट्यूब (YouTube) पर पोस्ट किया था। ये बादलों के ऊपर अंतरिक्ष स्टेशन के आस-पास तैरता हुआ नजर आएगा। वहीं इसके अंदर का नजारा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। उनका कहना है कि ये परिवहन का बेहतरीन भविष्य हो सकता है।
शॉपिंग मॉल से लेकर रेस्टोरेंट जैसी लग्जरी सुविधाएं
यमनी साइंस कम्यूनिकेटर ने अपने 'स्लीक डिजाइन' के बारे में भी बताया है। इसमें आपको शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, बार, स्पोर्ट्स सेंटर, सिनेमा से लेकर बच्चों के खेल के मैदान और यहां तक कि एक थिएटर की भी सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा स्काई क्रूज होटल में एक अलग विंग में एक कॉन्फ्रेंस सेंटर भी होगा। खास बात तो ये है कि इस प्लेन के कमरे में बालकनी भी डिजाइन की गई है। दरअसल,, ये परमाणु-संचालित है- जिसका मतलब ये है कि इसे एक फ्यूजन रिएक्टर द्वारा ईंधन दिया जाता है, इसलिए इसे ईंधन भरने के लिए कभी भी जमीन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी।
24 घंटे हवा में उड़ेगा प्लेन
यात्रियों और चालक दल को अलग-अलग विमानों के जरिए स्थायी रूप से इन-फ्लाइट पोत में लाया जा सकता है। इसमें कम से कम बीस जेट इंजन होते हैं। अल-घैली ने बताया कि ये विमान 24 घंटे हवा में ही उड़ता रहेगा और रखरखाव से लेकर सभी मरम्मत हवा के बीच की जाएगी।
आगे पढ़ें
एक विशाल न्यूक्लियर-पॉवर्ड 'फ्लाइंग होटल' (Flying Hotel) तैयार किया गया है, जिसमें न सिर्फ जिम बल्कि स्विमिंग पूल जैसी आलीशान सुविधाएं भी मौजूद होंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि हवा में उड़ने वाले इस होटल में 5000 यात्री रह सकेंगे।