Home Omg Omg A Man Without Legs Climbed The Uk S Highest Mountain

अजब-गजब: बिना पैरों के शख्स ने की यूके की सबसे ऊंची पहाड़ी की चढ़ाई, दुनियाभर के लोग हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sat, 23 Apr 2022 05:46 PM IST
विज्ञापन
बिना पैरों के शख्स ने की यूके की सबसे ऊंची पर्वत की चढ़ाई
बिना पैरों के शख्स ने की यूके की सबसे ऊंची पर्वत की चढ़ाई - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

किसी ने सच कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लेकिन हम में से कई लोग अपनी अयोग्यता का बहाना लेकर कोई भी काम करने से पहले ही हार मान लेते हैं। कहा जाता है, जब दिल में जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मुसीबत से गुजर रहे हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के रहने वाले 57 साल के पॉल एलिस ने कर दिखाया है। पॉल ने दुनिया के सामने एक कमाल की मिसाल पेश की है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। पॉल ने दोनों पैर गंवाने के बाद भी जो कारनामा किया है, उसे जानकर दुनियाभर के लोग हैरान रह गए हैं और उनको सलाम कर रहे हैं। उनके जुनून और कर गुजरने की इच्छा पर लोग फिदा हो गए हैं। साथ ही उनसे प्रेरणा भी ले रहे हैं। दरअसल, पॉल एलिस ने यूके की सबसे ऊंची पर्वत की चढ़ाई की है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 57 साल के पॉल एलिस ने यूके की सबसे ऊंची पर्वत की चढ़ाई रेंगते हुए पूरी की है। उन्होंने अपने साथियों के साथ बेन नेविस पर्वत चोटी की चढ़ाई पूरी की जिसकी ऊंचाई 4 हजार 413 फीट है। हैरानी की बात तो ये भी है कि पॉल एलिस ने ये चढ़ाई मात्र 12 घंटे में रेंगकर पूरी की।

दोनों पैर गंवाने के बाद भी पॉल ने ये कारनामा कर दुनिया को चौंका दिया है। पॉल दो बच्चों के पिता हैं और इंग्लैंड के चेशायर के विडन्स में रहते हैं। दरअसल, पॉल ने ये चढ़ाई एम्प कैंप नाम के चैरिटी के लिए पूरी की है जिसके लिए पॉल ने पांच लाख रूपये इकट्ठा किए। 

पॉल का कहना है कि उनके लिए ये चढ़ाई काफी मुश्किल थी जिसके बाद उनके घुटने में सूजन भी आ गई थी। साथ ही उनकी कमर में भी काफी दर्द बढ़ गया है। पॉल कहते हैं कि जब उन्होंने पर्वत पर चढ़ने का फैसला लिया था, तो उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने रेंगकर पहाड़ पर चढ़ने का फैसला किया था।

पॉल लोगों को ये दिखाना चाहते थे कि पैरों से लाचार होने के बाद भी शख्स कुछ भी कर सकता है। इस दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे, लेकिन हिम्मत जुटाते हुए उन्होंने चढ़ाई पूरी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree