Dance In Cemetery Video: जब कोई इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है, तो उसके परिवार वालों और करीबियों के दिलों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। कई बार तो महीनों या सालों तक अपने करीबियों को खोने का दुख लोगों का पीछा नहीं छोड़ता है। किसी की मौत पर स्वाभाविक तौर पर लोगों को दुख होता है। वहीं मरने वाले की अंतिम विदाई पर उसके परिजन, दोस्त, रिश्तेदार सभी आंसू बहाते हुए नजर आते हैं, लेकिन इन दिनों एक सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें नजारा बेहद अलग है। ये वीडियो किसी की मौत के बाद अंतिम विदाई का है, जिसमें लोग आंसू बाहने के बजाए खुशी से नाचते हुए दिख रहे हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो बर्मिंघम (Birmingham) से है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, इस वीडियो में अंतिम संस्कार के दौरान लोग कब्रिस्तान में शोक मनाने की बजाए तेज आवाज में गाने बजाकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
कब्रिस्तान में डीजे बजाकर नाचे लोग
तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान में आए लोग जश्न मना रहे हैं। सभी ने लगभग काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कब्रिस्तान में किसी भी तरह के मातम का माहौल नहीं है। अजीब बात तो ये है कि लोग मातम मनाने की बजाए डीजे की तेज आवाज में गाने बजाकर डांस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
कब्रिस्तान में जमकर नाचते हुए इन लोगों का वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार, ये वीडियो इंग्लैंड के बर्मिंघम के विटन कब्रिस्तान में कैटी नाम की एक महिला के अंतिम संस्कार का है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर birmzisgrime नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
आगे पढ़ें
वायरल हो रहा ये वीडियो बर्मिंघम (Birmingham) से है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, इस वीडियो में अंतिम संस्कार के दौरान लोग कब्रिस्तान में शोक मनाने की बजाए तेज आवाज में गाने बजाकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।