Romantic Couple: इंटरनेट पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन एक वीडियो के वायरल होने से एक कपल मुश्किल में पड़ गया है। दरअसल, इस वीडियो में एक कपल को चमकती धूप में बालकनी में रोमांस करते हुए देखा गया है। बालकनी में रोमांटिक होना उस कपल के लिए भारी पड़ गया है। दरअसल, वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आ रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुरुष अब तक फरार है। बता दें मामला हॉन्ग कॉन्ग के काई-तक से सामने आ रहा है, जहां के पुराने एयरपोर्ट के पास एक हाई-राइज बिल्डिंग की बालकनी में कपल रोमांस करके मुश्किल में फंस गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 36 साल की एक महिला को बालकनी में अपने पार्टनर के साथ रोमांस करने के आरोप में Kai Tak MTR station के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हो सकती है 7 साल की जेल
दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग के कॉमन लॉ के तहत वायरल वीडियो में नजर आने वाली हरकत सार्वजनिक शालीनता को भंग करने वाली है। ऐसे में सार्वजनिक शालीनता को भंग करने के आरोप में इस महिला को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं इस आरोप में इस महिला को 7 साल तक जेल की सजा भी हो सकती है।
6 महीने की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माना
बैरिस्टर अल्बर्ट लुक वाई-हंग का कहना है कि इस मामले पर क्राइम ऑर्डिनेंस के ऑफिस ऑफ इंडीसेंसी इन पब्लिक का चार्ज लगाया जाता है, जिसके तहत किसी को 6 महीने तक की जेल और करीब 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
खुले में रोमांस करना है अपराध
ये कपल अपने ही घर में था, लेकिन बालकनी एक खुला एरिया होता है। ऐसे में वकील लुक ने बताया कि वैसे तो बालकनी एक प्राइवेट एरिया है, लेकिन खुले में रोमांस करते हुए दिखना गैरकानूनी है।
इसके अलावा केवल कपल पर ही नहीं बल्कि जिस व्यक्ति ने ये वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया है वह भी कानून की पकड़ में आ सकता है। ऐसे में वीडियो शेयर करने वाले शख्स को 3 साल तक की सजा और करीब 1 करोड़ तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
आगे पढ़ें
मामला हॉन्ग कॉन्ग के काई-तक से सामने आ रहा है, जहां के पुराने एयरपोर्ट के पास एक हाई-राइज बिल्डिंग की बालकनी में कपल रोमांस करके मुश्किल में फंस गया है।