भारत में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। ये अपनी कला से पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है देश के जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सैंड से आकृति बनाने के लिए सुदर्शन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सांता क्लाज को समुद्र के किनारे एक खास चीज से बनाया जिसकी तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। पटनायक ने 5,400 गुलाबों से सांता की आकृति को बनाया और पूरी दुनिया को क्रिसमस की बधाई दी।
हर कोई कर रहा है तारीफ
पटनायक ने इस आकृति को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,' मेरी क्रिसमस, कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिसमस मनाएं।' पटनायक ने लाल गुलाब के साथ दूसरे फूलों से रेत पर सांता की आकृति को बनाया। इस आकृति को बनाने में 5,400 से ज्यादा लाल गुलाब और कुछ सफेद फूलों का उपयोग किया।
देखें तस्वीर-
पटनायक ने इस आकृति को 50 फीट लंबा और 28 फीट चौड़ा आकार दिया है। इस आकृति को बनाने में 8 घंटे का समय लगा। इस काम में उन्हें रेत कला संस्थान की मदद मिली। उन्हें इस काम की तैयारी के लिए दो दिन का समय लगा। सुदर्शन पटनायक को इस कला के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है।
आकृति में दिया कोरोना का संदेश
पटनायक ने इस आकृति को बनांने के बाद लोगों को यह संदेश दिया," कोरोना की तीसरी लहर पूरी दुनिया में शुरू हो चुकी है, इसलिए हमने यह आकृति बनाई है।
सांता भी इस क्रिसमस पर कोरोना से बचने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह आकृति रिकॉर्ड बुक में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
आगे पढ़ें
पद्मश्री से सम्मानित देश के सबसे बड़े आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर 5,400 गुलाब से सांता की आकृति बनाई और कोरोना से बचने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है तो सभी अपना ख्याल रखें।