Home Omg Monkey Rescue A Cat Who Fell In The Well Video Goes Viral On Social Media

Video Viral: बिल्ली को बचाने के लिए कुएं में कूद गया बंदर, फिर किया हैरान करने वाला काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Thu, 23 Dec 2021 06:19 PM IST
विज्ञापन
कुएं में गिर जाती है बिल्ली
कुएं में गिर जाती है बिल्ली - फोटो : @susantananda3
विज्ञापन

विस्तार

जानवर भी प्रेम करते हैं और उनसे भी दूसरों की तकलीफ नहीं देखी जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक बंदर है जो एक बिल्ली को बचाने का प्रयास कर रहा है। बिल्ली एक कुएं में गिर जाती है। जिसे बचाने के लिए बंदर कुएं में कूद जाता है। वीडियो में बंदर की कोशिश देखकर आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। बंदर ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 

कुएं में गिर जाती है बिल्ली 
 
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली मिट्टी से भरे कुएं में गिर जाती है। इसी दौरान एक बंदर उस बिल्ली को देख लेता है। बिल्ली को बचाने के लिए बंदर कुएं में कूद जाता है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वो बिल्ली को निकाल नहीं पाता है। हलांकि, वो बार-बार कोशिश करता है। 
 

बंदर अपने हाथों से जब बिल्ली को पकड़ता है तो उसे लेकर ऊपर नहीं आ पाता है। इसके बाद वो बिल्ली को बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है जिससे वह लोगों का दिल जीत लेता है। जब वो अपनी कोशिश करके थक जाता है तो कुएं पर जाकर बैठ जाता है। इसके बाद वो किसी के आने का इंतजार करने लगता है।

देखें वीडियो-
 

बंदर का काम दिल जीत लेगा 
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ी ही देर में वहां एक लड़की आती है। इसके बाद बंदर लड़की को बुलाने के लिए उसके आस-पास घूमने लगता है। बंदर उसे इशारे से बुलाता है। यह देखकर लड़की समझ जाती है कि जरूर कोई बात है। 

लड़की कुएं में देखती है तो उसे एक बिल्ली दिखाई देती है। इसके बाद लड़की बिल्ली को कुएं से बाहर निकाल देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने पसंद किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा,' हमें जानवरों से सीखने की जरुरत है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree