Home Omg Chaiwala Brought A Special Mobile Phone Demand On Daughter

Ajab Gajab: चायवाले ने बेटी के लिए खरीदा मोबाइल, फिर किया कुछ ऐसा, पूरा शहर रह गया हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Wed, 22 Dec 2021 02:51 PM IST
विज्ञापन
बेटी के लिए खरीदा सबसे खास मोबाइल
बेटी के लिए खरीदा सबसे खास मोबाइल - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

लोग अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही एक अजीब तरीका अपनाया मध्यप्रदेश के शिवपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने जिसका नाम मुरारी है। मुरारी पेशे से एक चाय वाला है और अपनी बेटी के लिए उसने मोबाइल खरीदा। उसने अपनी बेटी के लिए पहली बार मोबाइल खरीदा है और उसे गाजे बाजे के साथ घर लेकर आया। ये चाय वाला मोबाइल खरीदने के लिए अपने साथ ढ़ोल-नगाड़ा और बग्गी साथ लेकर गया था। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चाय वाले ने अपनी बेटी को बैठा कर बग्गी में जुलूस भी निकाला। 

बेटी दो साल से मोबाइल मांग रही थी 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में रहने वाले मुरारी चाय की दुकान चलाते हैं। इनकी बेटी दो साल से एक मोबाइल मांग रही थी। इसके बाद मुरारी अपनी बेटी को मोबाइल की दुकान पर ले गए। बेटी को 12,500 रूपये का मोबाइल खरीद कर दिया।

मोबाइल खरीदने के बाद मुरारी ने दुकान से घर तक ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ बग्गी पर बेटी को बैठा कर जुलूस निकाला। मुरारी के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि जब उसके लिए मोबाइल खरीदेंगें तो ऐसा ही जुलूस निकालेंगे। जुलूस ऐसा निकालेंगे कि पूरा शहर देखेगा। ये दिन यादगार हो इसके लिए उन्होंने बैंडबाजा का भी इंतजाम किया था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

मोबाइल का करवाया फाइनेंस 
 
मुरारी कुशवाहा शिवपुरी के नीलघर चौराहे पर चाय बेचते हैं। उन्होंने अपनी बेटी को मोबाइल खरीदने का वादा किया था। उन्हीने 12,500 का मोबाइल खरीदा और 7,500 रूपये ढोल नगाड़े और जुलूस में खर्च किए। मुरारी ने अपनी बेटी की खुशी के लिए मोबाइल फाइनेंस करवाकर खरीदा है। मुरारी ने बताया कि इन सबमें कुल खर्चा बीस हजार रूपये का हुआ। मोबाइल खरीदने की खुशी में मुरारी ने अपने दोस्तों को भी पार्टी दी थी। 

बेटी ने छुड़ा दी शराब 
 
मुरारी के अनुसार, मैं शराब पीता था लेकिन मेरी बेटी ने मुझे इसके लिए मना किया। बेटी ने कहा कि आप शराब बहुत पीते हो। शराब पीना कम करो और पैसे बचाओ। बचे पैसों से मुझे एक मोबाइल खरीद कर दे दीजिए। मुरारी ने अपनी बेटी से कहा कि चिंता न कर ऐसा मोबाइल लाऊंगा कि पूरा शहर देखेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree