Home Omg Why Do Dogs Bark And Run After Moving Vehicles In Hindi

Dogs Running After Bike: क्या आप जानते हैं चलती गाड़ियों पर क्यों भौंकते हैं कुत्ते? हैरान करने वाली है वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 02 Jun 2022 05:28 PM IST
विज्ञापन
Dogs Running After Bike: क्या आप जानते हैं चलती गाड़ियों पर क्यों भौंकते हैं कुत्ते?
Dogs Running After Bike: क्या आप जानते हैं चलती गाड़ियों पर क्यों भौंकते हैं कुत्ते? - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Dogs Running After Bike: आपने अक्सर किसी बाइक या कार के पीछे कुत्तों को भौंकते हुए और पीछा करते हुए देखा होगा। आपने देखा होगा कि कार या बाईक पर सवार कोई भी व्यक्ति कुत्तों से कुछ कहते भी नहीं है, बल्कि वह आराम से सड़क पर जा रहे होते हैं, फिर भी कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं। ऐसे में कई बार लोग गाड़ी की स्पीड बढ़ा देते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कुत्ते दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

इसके पीछे है वैज्ञानिक कारण
ये समस्या बेहद आम है हमें कई बार इसका सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण है, आखिर कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे क्यों भागने लगते हैं? आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हैं, कि कुत्ते ऐसी अजीब हरकत क्यों करते हैं और गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं। दरअसल, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। तो आइए जानते हैं कि ये क्या है...

क्या है वैज्ञानिक कारण
आपको जानकारी होनी चाहिए कि कुत्ते अक्सर अपना इलाका तय करके वहां ही रहते हैं, अपने इलाके की पहचान करने के लिए वह कई जगह पर टॉयलेट कर देते हैं, जिससे तय हो जाता है कि ये उनका इलाका है। वहीं उनके इलाके में कोई बाहरी कुत्ता आ जाए यह उनकी जरा भी बर्दाश्त नहीं है। 

ऐसे में वह कई बार किसी गाड़ी के टायर पर टॉयलेट कर देते हैं। टॉयलेट की खास गंध से इन्हें अंदाजा होता है कि ये अपने इलाके में हैं। लेकिन जब वह गाड़ी किसी और इलाके में दाखिल हो जाती है तो उस इलाके के कुत्ते उस गाड़ी पर की गई टॉयलेट की गंध सूंघते हैं। 

इससे उन्हें अपने इलाके में किसी गैर कुत्ते की मौजूदगी का अहसास होता है। इस कारण वह गाड़ी पर भौंकने लगते हैं और उसका पीछा करने लगते हैं।

नन्हे पिल्ले गाड़ियों से जाते हैं कुचल
इस दौरान कई बार नन्हे पिल्ले गाड़ी से कुचले भी जाते हैं। ये भी कारण है कि कुत्ते गाड़ी पर भौंकने लगते हैं। क्योंकि मरने वाले पिल्ले के मां-बाप की आंखों में कातिल गाड़ी की एक छवि बस जाती है। जिसके बाद वह उस रंग की गाड़ियों पर बदला लेने के इरादे से भौंकना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा कई बार कुत्ते तेज रफ्तार गाड़ियों से अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए भी ऐसा करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree