Home Pedicure At Home Steps Home Remedies For Cleaning Dirty Feet At Home

Tips For Feet Cleaning: गंदे पैरों की सफाई के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, पार्लर में पैसे नहीं करने होंगे खर्च

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 19 Oct 2022 10:48 AM IST
विज्ञापन
feet cleaning
feet cleaning - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Pedicure At Home: अक्सर लोग अपने चेहरे और त्वचा का ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने पैरों की साफ सफाई पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं. तो आपको अपनी आदत बदल लेनी चाहिए। पैरों की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही आपके पैर भद्दे भी नजर आने लगते हैं, जिससे आपकी पर्सनालिटी पर भी असर पड़ता है। शरीर के बाकी अंगों की तरह अपने पैरों का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में हमारे पैर भी अहम भूमिका निभाते हैं।

पैरों की सफाई के लिए एप्पल साइडर विनेगर बहुत फायदेमंद साबित होता है। एप्पल साइडर विनेगर स्वास्थ्य से लेकर हमारी त्वचा को भी फायदा पहुंचाता है। यही कारण है कि महिलाएं इसे अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल रखती हैं। आज हम आपको सिरके की मदद से घर पर ही पैरों को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आपको पार्लर में जाकर पेडिक्योर में खूब सारा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

पैरों की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले पैर के नाखूनों में लगे नेल पॉलिश को रिमूव करना चाहिए। ध्यान रहे इस काम के लिए आपको आपको एसीटोन वाले रिमूवर का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसका अधिक इस्तेमाल करने से आपके नाखूनों खराब हो सकते हैं।

इसके लिए आप एक कॉटन पैड लें, फिर इसमें थोड़ा रिमूवर डालें और नेल पेंट को साफ कर लें। इसके बाद बारी आती है, नाखूनों को काटने की। आप चाहें तो नेल्स को अपनी पसंद से शेप भी दे सकती हैं। 

फुट सोक बनाने का सही तरीका
दूसरे स्टेप में आपको पैरों को भिगोना है। इसके लिए आपको एक फुट सोक तैयार करना होगा। इसमें आप आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गर्म पानी की जरूरत होगी। एक बड़े बर्तन में आपको गर्म पानी लेना है और उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिली ले। अब इसमें 20 मिनट के लिए अपने पैरों को भिगो लें।

इसके बाद अपने पैरों को अच्छी तरह से स्क्रब कर लें। ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है और पैर साफ दिखने लगते हैं। इस प्रोसेस को आपको महीने में कम से कम दो बार जरूर करना चाहिए। एप्पल साइडर विनेगर चेहरे और हाथ के अलावा पैरों को भी मॉइस्चराइज करता है। अंत में आपको पैरों पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लेनी चाहिए।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree