Home Featured Malai Benefits For Glowing Skin How To Make Malai Face Pack

Malai For Glowing Skin: मलाई फेस पैक से चेहरे पर आता है गजब का निखार, जानें बनाने की विधि

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 17 Oct 2022 01:13 PM IST
विज्ञापन
skincare
skincare - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

How To Use Malai For Glowing Skin: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी के कारण लोग खुद पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। वहीं बढ़ते पौल्यूशन और धूल मिट्टी का हमारे चेहरे पर सबसे अधिक असर पड़ता है, जिससे हमारा चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान रखें। कई लोग अपने चेहरे की रौनक वापस लाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खों पर अधिक विश्वास करते हैं। हालांकि, इस बाते ये इंकार नहीं किया जा सकता है कि घरेलू नुस्खे काफी सुरक्षित और असरदार होते हैं। ऐसे में आज हम आपको आपकी त्वचा के लिए बेहद चमत्कारी साबित होने वाली मलाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप रूखी और बेजान स्किन पर वापस से निखार ला सकते हैं। मलाई का फेस पैक इस्तेमाल करने से आप बेहद खूबसूरत और आकर्षक स्किन पा सकते हैं।

मलाई हमारे स्वास्थ के साथ-साथ त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। ये स्किन मॉइस्चराइजर का काम करती है। ऐसे में यदि इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाए तो त्वचा की ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है। मलाई आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करने का भी काम करती है।

 Best Hair Oil: झड़ते बालों से हैं परेशान, तो इन तेलों से करें मालिश, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका
 
मलाई से स्किन की मसाज करने पर आपकी त्वचा में चमक और निखार आता है। साथ ही इसका फेस पैक भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं, मलाई फेस पैक बनाने की विधि क्या है। साथ ही इसे चेहरे पर कैसे अप्लाई करना है।  

मलाई फेस पैक बनाने की विधि
मलाई फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच मलाई और 1 छोटा चम्मच शहद की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आपको एक कटोरी में 1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है। अब ये फेस पैक आपके चेहरे पर लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Eye Care Tips: आंखों की रोशनी हो रही है कमजोर? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
 

इसे चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले फेस को धो लें। इसके बाद हाथों, या ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मलाई फेस पैक लगा लें। इसके बाद हल्के-हल्के हाथों से स्किन पर स्क्रब करें। इसके बाद 20 मिनट तक इस फेस पैक को मिनट  चेहरे पर लगा रहने दें। अच्छी तरह सूखने के बाद साधारण पानी से चेहरे को धो लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल रोजाना भी कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree