Home Featured Red Meat Harmful Or Beneficial Red Meat Side Effects And Benefits For Health

Red Meat Side Effects: रेड मीट का सेवन हानिकारक या फायदेमंद? जानिए रिसर्च ने क्या कहा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 16 Oct 2022 01:47 PM IST
विज्ञापन
red meat
red meat - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Red Meat Side Effects And Benefits For Health: भारत में मांसाहारी लोगों के बीच रेड मीट काफी लोकप्रिय है, जो ज्यादातर लोगों के डाइट में भी शामिल है। लेकिन इससे स्वास्थ्य पर होने वाले असर को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। ऐसे में रेड मीट को लेकर रिसर्च भी की गई है। आज हम आपको इसी रिसर्च के अनुसार रेड मीट से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके मन में रेड मीट को लेकर सारी आशंकाएं दूर हो जाएंगी।

क्या होता है रेड मीट?
सबसे पहले जान लेते हैं कि रेड मीट आखिर होता क्या है। दरअसल, स्तनधारी प्रजातियों के मांस को रेड मीट कहा जाता है। इसमें   बीफ, पोर्क, भेड़ का मांस आदि शामिल होते हैं। इसमें प्रोटीन, जिंक, आयरन, विटामिन डी और ओमेगा -3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिसकी शरीर को जरूरत भी होती है। 

हालांकि दूसरी ओर इसमें भारी मात्रा में फैट और कोलेस्ट्रॉल भी मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, और मोटापे जैसी कई बीमारियों का कारण बनते हैं। यदि कारण है कि लोग इस बीच काफी कंफ्यूज रहते हैं कि इसका सेवन सेहत के लिए सही है या नहीं। 

Garlic Benefits: रोजाना खाली पेट करें लहसुन की एक कली का सेवन, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
 
तो आइए जानते हैं कि इस रिसर्च के मुताबिक, रेड मीट सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। अमेरिका की इस रिसर्च के जरिए रेड मीट को लेकर जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई है, जिसके बाद लोगों की कई आशंकाएं दूर हो गई है। 

रिसर्च में मिले ये नतीजे
अमेरिका की एक रिसर्च में मुताबिक अनप्रोसेस्ड रेड मीट के ज्यादा सेवन का स्ट्रोक के साथ अधिक मजबूत संबंध नहीं है। यदि कोई व्यक्ति रोजाना अनप्रोसेस्ड रेड मीट खाता है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे स्ट्रोक का खतरा जरूर होगा। 

Late Night Eating Habit: आधी रात में लगती है भूख? इन चार उपायों से भर जाएगा पेट, नहीं बढ़ेगा वजन
 

इस रिसर्च में अनप्रोसेस्ड रेड मीट और स्ट्रोक का कोई संबंध नहीं पाया गया है। इसके अलावा पेट का कैंसर, स्तन कैंसर, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों के लिए रेड मीट को कारण बताया गया है।
 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेख एक रिसर्च से एकत्रित की गई जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree