Home Featured Vastu Tips For Temple Diya Jalane Ka Sahi Tarika Know The Right Way To Light A Diya

Vastu Tips: क्या आप जानते हैं दीपक जलाने का सही तरीका? इस विधि से दूर होता है वास्तु दोष

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 17 Oct 2022 04:24 PM IST
विज्ञापन
diya
diya - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Vastu Tips for Temple: हिंदू धर्म में भगवान के सामने दीपक जलाकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। आमतौर पर सभी घर में सुबह और शाम दीपक जलाया जाता है। माना जाता है कि दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और वातावरण भी शुद्ध होता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर में हर दिन घी या सरसों के तेल से दीपक जलाया जाता है, जिससे देवतागण प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही दीपक जलाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपक जलाने का सही तरीका क्या है। हर काम की तरह इसका भी एक नियम होते हैं, जिनके पालन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपको भी इसके बारे में पता होना चाहिए। सही नियम के साथ दीपक जलाने से हमारे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं। साथ ही खुशहाली आती है।

दीपक जलाने के सही नियम
घर में सुबह-शाम दीपक जलाने से माहौल में सकारात्मकता आती है, साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है। नियमित रूप से पूजा पाठ करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है। इसके साथ ही कहा जाता है नियमित तौर पर दीपक जलाने से उसमें से निकलने वाले धुएं से घर के वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणु भी मर जाते हैं।

Peepal Ka Ped: घर में पीपल का पेड़ उगना है अशुभ, इन उपायों से मिलेगी गंभीर संकटों से मुक्ति
 

लेकिन घी का दीपक जलाने से पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। दरअसल, दीपक हमेशा भगवान की मूर्ति या तस्वीर के दाहिनी ओर होना चाहिए। वहीं तेल का दीपक जलाते समय दीपक को हमेशा प्रतिमा के बाई ओर ही रखना चाहिए।

ध्यान रहे कि पूजा करते समय जब तक पूजा समाप्त न हो तब तब दीपक जलता रहना चाहिए। यदि दीपक बीच में बुझ जाता है, तो इससे पूजा अधूरी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र की मानें तो घी के दीपक में हमेशा सफेद रंग की रुई की बत्ती का ही उपयोग करना चाहिए। 

Haldi Ke Totke: हल्दी के ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता, हो जाएंगे मालामाल
 
वहीं सरसों के तेल का दीपक में हमेशा लाल धागे यानि कलावे की बत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा सबसे जरूरी बात ये है कि दीपक कभी भी खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। दीपक जलाने दौरान ‘शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते’ मंत्र का जाप करने से घर का माहौल सकारात्मक बनता है।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree