Home Featured Peepal Ka Ped Ugne Par Kare Ye Upaye Do These Things If Peepal Tree Is Growing In The House

Peepal Ka Ped: घर में पीपल का पेड़ उगना है अशुभ, इन उपायों से मिलेगी गंभीर संकटों से मुक्ति

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 10 Oct 2022 08:40 AM IST
विज्ञापन
peepal tree
peepal tree - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Peepal Ka Ped: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को सबसे शुभ और पूजनीय माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ पर भी देवी-देवताओं का वास होता है। पीपल के पेड़ को उसके अनेक गुणों के कारण बाकी पेड़ों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। लेकिन पीपल का पेड़ घर की छत या अन्य किसी हिस्से में उग जाए तो इसे सही नहीं माना जाता है। वहीं इसे काटना भी पाप का भागी बनने के समान होता है। ऐसे आप सोच रहे होंगे कि हमें क्या करना चाहिए, तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस धर्म संकट की स्थिति में क्या करना उचित होता है।

दरअसल, घर में पीपल का पेड़ उगना किसी अनिष्ट की निशानी होता है। इससे घर की तरक्की पर बुरा असर पड़ता है, साथ ही आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो आपको रविवार के दिन पेड़ की पूजा करके उसे कटवा देना चाहिए। ऐसे में आप पाप के भागी नहीं बनते हैं।

एक फुट तक बढ़ने दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल का पेड़ घर से दूर होने पर ही शुभ फल देता है। यदि यह आपके घर के किसी कोने में उग रहा है तो उसे एक फुट तक बड़ा होने दें। जब पौधा बड़ा हो जाए तो उसे जड़ समेत खोदकर निकाल लें और दूसरी जगह लगवा दें। ऐसे में पेड़ को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आप उसे काटने के अपराध से भी बच जाएंगे।

पेड़ को दूसरी जगह लगा दें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर के किसी कोने में पीपल का पेड़ उगता दिखे तो उसे तुरंत जड़ समेत उखाड़ कर किसी गमले में लगा दें। इस गमले को किसी मंदिर में दान कर दें। इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर की पूर्व दिशा में कभी भी पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए।

ऐसा होने पर घर में कलेश और दरिद्रता का वास होने की संभावना होती है। इसलिए पीपल के पेड़ की विधि-विधान से पूजा कर इसे कटवा देना चाहिए।
 
पीपल का पेड़ बार-बार उगने पर क्या करें
कई बार ऐसा होता है कि किसी पीपल के पेड़ को उखाड़ने के बाद भी वह बार बार वापस उग जाता है। ऐसे में आप 45 दिनों तक पीपल के पेड़ की पूरी निष्ठा से पूजा करें। साथ ही उस पर प्रतिदिन कच्चा दूध अर्पित करें। 45 दिन पूरे होने के बाद उस पीपल के पेड़ को जड़ समेत उखाड़ लें और किसी दूसरे स्थान पर जाकर लगा दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree