Home Featured Nakli Chawal Kaise Pahchane How To Detect Plastic Rice Nakli Basmati Chawal Test

Plastic Rice Test: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली चावल? इस ट्रिक से करें असली नकली की पहचान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 06 Oct 2022 04:21 PM IST
विज्ञापन
rice
rice - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Plastic Chawal ko Kaise Pahchane: भारत में चावल लोगों के भोजन का अहम हिस्सा है। देश के कई शहरों में चावल की खेती मुख्य रूप से की जाती है। ऐसे में इन स्थानों पर लोग चावल का अधिक सेवन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों चावल में जोरदार मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप जो चावल बाजार से खरीद कर ला रहे हैं, वह असली हैं या नकली। प्लास्टिक का चावल हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कैंसर का खतरा भी बढ़ा देता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे असली और नकली चावल की पहचान करने का आसान तरीका। इस तरीके से आप बेहद आसानी से पहचान जाएंगे कि आपके चावल असली हैं या प्लास्टिक के हैं। तो आइए अगली स्लाइड में जान लेते हैं...

बासमती चावल को पहचाने | Basmati Rice Identification

बासमती चावल बेहद खुशबूदार होते हैं, जिसकी भारत, पाकिस्तान और नेपाल में खेती की जाती है। ये चावल पारदर्शी, चमकदार और लंबे होते हैं, जिसमें महीन खुशबू होती है। ये पकने के बाद भी चिपकते नहीं है, बल्कि खिले-खिले दिखते हैं। इसकी खासियत की वजह से ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं।

चूना मिलाकर करें टेस्ट
असली चावल की पहचान करने के लिए कुछ सैंपल एक बर्तन में रख लें। इसके बाद इसमें चूना यानी लाइम और पानी मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके बाद चावलों को इस घोल में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने पर यदि कुछ समय बाद चावल का रंग बदल जाये या ये रंग छोड़ दे तो इसका मतलब ये चावल नकली हैं।

प्लास्टिक के चावल यूं पहचानें
प्लास्टिक के चावल की पहचान करने के लिए थोड़े से चावल आग में डालें, अगर ये प्लास्टिक होंगे तो जलते समय उसकी गंध प्लास्टिक जैसी आएगी। प्लास्टिक के चावलों को गर्म तेल में डालने पर ये पिघलने लगते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक के चावल पानी में डालने पर तैरने लगते हैं। 

जब आप प्लास्टिक के चावल को उबलते हैं तो ये कंटेनर के ऊपरी हिस्से में मोटी परत जैसे नजर आते हैं। साथ ही एक अन्य तरीका ये है, जिसमें आप चावल पकाने के बाद कुछ दिनों तक उसे ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा करने पर यदि ये बदबू नहीं करेगा तो इसका मतलब ये कि यह प्लास्टिक के चावल हैं, क्योंकि ये सड़ते नहीं हैं।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree