पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण राजनीतिक पार्टियों में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी एक-दूसरे पर जमकर हमला भी कर रहे हैं। लेकिन चुनाव के कारण बढ़ी सियासी कड़वाहट को मिठाई के दुकान के जरिए दूर करने की कोशिश की जा रही है।