Home Featured Chipkali Bhagane Ke Upay How To Get Rid Of Lizards From Home In Hindi

Lizards: घर में छिपकलियों से हैं परेशान? जानिए इनसे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 03 Oct 2022 12:27 PM IST
विज्ञापन
lizard
lizard - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

How to Get Rid of Lizards from Home: हमारे घरों में अक्सर छिपकली आ जाती है। कई लोग इससे बहुत ज्यादा डरते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को छिपकली देख के घिन आती है। खासकर जब छिपकली घर की रसोई में आ जाए तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी छिपकली है और आप इन्हें भगाना चाहते हैं, तो अब आपको परेशानी होने की जरूरत नहीं है। आज हम जानेंगे कि छिपकली को घर से दूर रखने के लिए किन-किन घरेलू उपायों का प्रयोग किया जा सकता है। 

1. घर में रखें साफ-सफाई 
छिपकली को अपने घर से दूर रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने घर को और किचन को साफ-सुथरा रखें। ऐसे में जब आपके घर में कीड़े-मकौड़े नहीं होंगे तो छिपकलियां भी इनकी तलाश में नहीं आएंगी। बेहतर होगा कि आप अपने घर को हर हफ्ते साफ करें। साथ ही किचन और सिंक का खास ख्याल रखें। साथ ही खाने को कभी भी खुला न छोड़ें, वरना छिपकली इसे टेस्ट कर सकती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

2. प्याज और लहसुन 
प्याज व लहसुन में तेज गंध होती है, जिनसे छिपकली दूर भागती हैं। दरअसल, ये छिपकली की इंद्रियों पर हमला करती हैं। ऐसे में आप इन्हें बिना नुकसान पहुंचाए इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए आप अपने घर में प्याज के कुछ टुकड़े और लहसुन की कच्ची कलियां रख सकते हैं, जिससे छिपकलियों को दूर रखने में मदद मिलती है।

3. जूठे भोजन को इकट्ठा न करें
छिपकली आमतौर पर खुले और बचे हुए खाने को खाती हैं। इसलिए आपको अपने घर में जूठा या बचा हुआ खाना नहीं रखना चाहिए। इसे जल्द से जल्द फेंक दें या फिर इसे तुरंत फ्रिज में रख दें। 

4. नेफ्थलीन की गोलियां रखें
छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए नेफ्थलीन की गोलियां एक कारगर तरीका है। लेकिन इसका इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए। खासकर जिन लोगों के घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं, नेफ्थलीन बॉल्स उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं। लेकिन नेफ्थलीन बॉल्स की तेज गंध से छिपकली को परेशानी होती है। ऐसे में वह इससे दूर भागती हैं।

5. रूम टेम्परेचर को कम कर दें 
दरअसल, छिपकलियों को  गर्म वातावरण पसंद आता है। वह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकती। ऐसे में वह ठंडे तापमान में जिंदा नहीं रह सकती।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree