Home Featured Khane Ke Kya Hain Nuksaan In Hindi Do Not Eat Guava In These Diseases

Side Effects of Guava: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं अमरूद, सेहत पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 30 Nov 2022 01:03 PM IST
विज्ञापन
Guava Leaves
Guava Leaves - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Side Effects of Guava: सर्दी के मौसम के साथ मार्केट में अमरूद भी आ गए हैं। लगभग सभी को ये फल पसंद होता है, जिससे शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं। बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें अमरूद खाना पसंद नहीं होगा। अगर किसी का पेट खराब होता है, तो घर के बड़े अमरूद और केला खाने की ही सलाह देते हैं। इसके और भी कई फायदे होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके नुकसान भी होते हैं। खासकर कुछ बीमारियों में तो अमरूद को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन बीमारियों में आपको अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी हालत और भी खराब हो सकती है।

किन बीमारियों में नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन?
- जो लोग गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (gastrointestinal) की समस्या का सामना कर रहे हैं, उन्हें इसका सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अमरूद खाने के बाद यदि आपको उल्टी या पेट दर्द महसूस होता है, तो इससे परहेज करना चाहिए।

- जिन लोगों को एक्जिमा (eczema) जैसी बीमारी है, उन्हें भी इससे अमरूद से परहेज करना चाहिए। अमरूद का सेवन करने से त्वचा में जलन भी हो सकती है। वहीं इसके पत्तों का इस्तेमाल अर्क के रूप में कभी नहीं करना चाहिए।

- यदि किसी व्यक्ति की किसी भी तरह की सर्जरी होने वाली हो, तो उन्हें दो हफ्ते पहले से ही इसका सेवन बंद कर देना चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी हो सकती है।

- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी अमरूद से दूर रहना चाहिए। वहीं जिन लोगों को सर्दी जुकाम है, उन्हें भी अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, अमरूद की तासीर ठंडी होती है, जो सर्दी को ट्रिगर कर सकता है।

- शुगर के मरीजों को भी इसका सेवन कम ही करना चाहिए। अगर शुगर के पेशेंट अमरूद का सेवन करते भी हैं, तो ब्लड शुगर जरूर चेक करवाएं, तो अब से आप सावधानी जरूर बरतें।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree