Most Funny Chutkule in Hindi: हंसने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। इतना ही नहीं स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स व योग गुरु भी लोगों को सलाह देते हैं कि हंसना एक योग है जो कई बीमारियों से बचने में हमारी मदद करता है। इसलिए हमें हर दिन अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर हंसना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए गुदगुदाने वाले मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का मजेदार सिलसिला...
राहुल राजू के घर गया।
जैसे ही घर में राजू और उसकी पत्नी की तस्वीर दिखी तो बोला-
अबे तेरी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी है।
राजू तुरंत बोला- कहां है यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया,
और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश
मोनू- तुम भीख क्यों मांगते हो... ये बुरा काम है।
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
मोनू- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि ये बुरा काम है।
एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है...?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!
संता रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोने जाता...
पत्नी से रहा नहीं गया, एक दिन उसने पूछ ही लिया...
क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...?
संता- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो...!
आगे पढ़ें
स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स व योग गुरु भी लोगों को सलाह देते हैं कि हंसना एक योग है जो कई बीमारियों से बचने में हमारी मदद करता है। इसलिए हमें हर दिन अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर हंसना चाहिए।