Viral Jokes in Hindi: आजकल की व्यस्त दिनचर्या में लोगों के पास अपने लिए भी समय नहीं है। ऐसे में लोगों हंसना भी भूल गए हैं, इससे लोगों में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसलिए एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि हमें रोजाना थोड़ा समय निकाल कर हंसना चाहिए। दरअसल, जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में तेजी से रक्त संचार होने लगता है, जिससे शरीर में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है। ये हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे हमें कई बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है। यही वजह है कि आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...
पुलिस- घर में मालिक के होते हुए तुमने चोरी कैसे की?
चोर- साहब... आपकी नौकरी भी अच्छी है और
सैलरी भी...फिर आप चोरी सीखकर क्या करोगे?
मोहन- डॉक्टर साहब, मुझे एक समस्या है...!
डॉक्टर- क्या...?
मोहन- बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता...!
डॉक्टर- और ऐसा कब होता है...?
मोहन- फोन पर बात करते वक्त...!
डॉक्टर सुनते ही हुआ बेहोश...
पति - तुम इतना क्यों चिल्लाती हो?
पत्नी - क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
पति - काश तुम एक बकरी होती
पत्नी - तो फिर क्या करते?
पति - फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है।
और तुम चिल्ला के बोलती -
"मैं...मैं...मैं..."
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love You से भी असरदार शब्द है।
लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं।
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी,
फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश…..
आगे पढ़ें
आजकल की व्यस्त दिनचर्या में लोगों के पास अपने लिए भी समय नहीं है। ऐसे में लोगों हंसना भी भूल गए हैं, इससे लोगों में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसलिए एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि हमें रोजाना थोड़ा समय निकाल कर हंसना चाहिए।