Home Omg Youtube Video Uploaded On Youtube For The First Time Know When And How It Started

Youtube First Video: ये है यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो, जानिए कब हुई थी इसकी शुरुआत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 13 Jun 2022 01:36 PM IST
विज्ञापन
Youtube First Video
Youtube First Video - फोटो : instagram/youtubeindia
विज्ञापन

विस्तार

Youtube First Video: आजकल लोग अपने दिन का अधिकतम समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म लोगों के लिए मनोरंजन का एक अच्छा विकल्प हैं। हालांकि, आजकल लोग सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि कमाई के लिए भी इस्तेमाल करने लगे हैं। बात करें यूट्यूब की तो आज के समय में कई सारे नए यूट्यूब इंफ्लूएंसर पनप रहे हैं, जो तरह-तरह की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों को एंटरटेन करते हैं। दरअसल, यूट्यूब पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर वीडियो शेयर कर सकता है। बीते करीब 15 वर्षों में यूट्यूब पर लाखों वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं।  लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि सबसे पहली बार यूट्यूब पर किसने और कैसी वीडियो शेयर की होगी? इस बात का जवाब आपको यूट्यूब के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर किए गए एक पोस्ट से मिल जाएगा। दरअसल, ने इंस्टाग्राम पर पहली बार अपलोड किया गया पहला वीडियो शेयर किया है।

यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो
ये पहला वीडियो यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम (Jawed Karim) की है। 19 सेकंड के इस वीडियो को 17 साल पहले अपलोड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि को-फाउंडर जावेद करीम सैन डिएगो जू (San Diego Zoo) में मौजूद हैं और हाथी के बाड़े के सामने खड़े हैं।

यूट्यूब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगर आप इस बारे में सोचें, तो ये सब एक शॉर्ट (Short Video) से ही शुरू हुआ था। ' करीम इस वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'ओके, तो हम हाथियों के सामने खड़े हैं। इन लोगों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनके पास वास्तव में लंबी सूंड हैं, और यह बेहद अच्छा है। और बस मुझे इतना ही कहना है।' 

दिलचस्प बात यह है कि उनके YouTube चैनल पर अपलोड किया गया ये एकमात्र वीडियो 235 मिलियन व्यूज प्राप्त कर चुका है। हालांकि यूट्यूब की शुरुआत किस तरह हुआ इस बात का जानकारी कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल जाती है। लेकिन इस वीडियो को शेयर करने से लोग फिर से हैरान रह गए हैं।


कब हुई थी यूट्यूब की शुरुआत
बता दें, 14 फरवरी 2005 को यूट्यूब को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग ये प्लेटफॉर्म गूगल के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree