Youtube First Video: आजकल लोग अपने दिन का अधिकतम समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म लोगों के लिए मनोरंजन का एक अच्छा विकल्प हैं। हालांकि, आजकल लोग सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि कमाई के लिए भी इस्तेमाल करने लगे हैं। बात करें यूट्यूब की तो आज के समय में कई सारे नए यूट्यूब इंफ्लूएंसर पनप रहे हैं, जो तरह-तरह की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों को एंटरटेन करते हैं। दरअसल, यूट्यूब पर कोई भी अपना अकाउंट बनाकर वीडियो शेयर कर सकता है। बीते करीब 15 वर्षों में यूट्यूब पर लाखों वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि सबसे पहली बार यूट्यूब पर किसने और कैसी वीडियो शेयर की होगी? इस बात का जवाब आपको यूट्यूब के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर किए गए एक पोस्ट से मिल जाएगा। दरअसल, ने इंस्टाग्राम पर पहली बार अपलोड किया गया पहला वीडियो शेयर किया है।
यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो
ये पहला वीडियो यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम (Jawed Karim) की है। 19 सेकंड के इस वीडियो को 17 साल पहले अपलोड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि को-फाउंडर जावेद करीम सैन डिएगो जू (San Diego Zoo) में मौजूद हैं और हाथी के बाड़े के सामने खड़े हैं।
यूट्यूब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अगर आप इस बारे में सोचें, तो ये सब एक शॉर्ट (Short Video) से ही शुरू हुआ था। ' करीम इस वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'ओके, तो हम हाथियों के सामने खड़े हैं। इन लोगों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनके पास वास्तव में लंबी सूंड हैं, और यह बेहद अच्छा है। और बस मुझे इतना ही कहना है।'
दिलचस्प बात यह है कि उनके YouTube चैनल पर अपलोड किया गया ये एकमात्र वीडियो 235 मिलियन व्यूज प्राप्त कर चुका है। हालांकि यूट्यूब की शुरुआत किस तरह हुआ इस बात का जानकारी कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल जाती है। लेकिन इस वीडियो को शेयर करने से लोग फिर से हैरान रह गए हैं।
कब हुई थी यूट्यूब की शुरुआत
बता दें, 14 फरवरी 2005 को यूट्यूब को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग ये प्लेटफॉर्म गूगल के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है।
आगे पढ़ें
बीते करीब 15 वर्षों में यूट्यूब पर लाखों वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि सबसे पहली बार यूट्यूब पर किसने और कैसी वीडियो शेयर की होगी?