Desi Jugaad: इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भारत में लोगों के जुगाड़ का कोई जवाब नहीं है। इसकी झलक कई बार हमें इंटरनेट पर भी देखने को मिलती है। आए दिन इंटरनेट पर वायरल होने वाले अजब-गजब जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियो लोगों को हैरत में डाल देते हैं। ऐसी ही एक जबरदस्त जुगाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
सोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़
अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीयों के जुगाड़ के वीडियो और तस्वीर सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में एक और कामल के जुगाड़ की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी इस जुगाड़ लगाने वाले शख्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, ये तस्वीर ट्रेन के अंदर की है, जहां एक आदमी सोता हुआ दिखाई दे रहा है।
आप इस तस्वीर में देख सकते है कि एक शख्स किस तरह ट्रेन में बैठे-बैठे नींद ले रहा है। ट्रेन में बैठे-बैठे सोना छोडा मुश्किल होता है, इसलिए शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा कि आखिर कोई अपने दिमाग का इस्तेमाल इस हद तक कैसे कर सकता है।
दरअसल, शख्स ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि सोते समय कई बार हम संतुलन खोकर झुकने लगते हैं, जिससे बगल में बैठे लोगों को परेशानी होती है।
इस गजब के जुगाड़ की मदद से अब उसके आसपास के लोगों को भी परेशानी नहीं हो रही और वह शख्स भी मजे से अपनी नींद लो पा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने किया ट्वीट
खास बात तो ये है कि इस तस्वीर को पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीयों के जुगाड़ के वीडियो और तस्वीर सामने आते ही रहते हैं इसी क्रम में एक और कामल के जुगाड़ की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रही है।