शादी ब्याह के मौके पर लोग अक्सर शराब पी लेते हैं, लेकिन जब दूल्हा ही शराब के नशे में चूर हो, तो शादी का माहौल बिगड़ने का डर रहता है। ऐसे ही एक दूल्हे को शादी के दिन शराब पीना भारी पड़ गया। महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर दुल्हन के पिता ने घर आई बारात को वापस भेज दिया। साथ ही शादी में आए एक युवक से इसी मंडप में अपनी बेटी की शादी करवा दी। 24 अप्रैल को जिले मलकापुर पंगरा गांव में यह घटना हुई, जबकि दूल्हा शराब के नशे में बारात लेकर आया था।
लड़की के पिता ने बारात को वापस भेजा
दरअसल, बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही दूल्हा कार से उतरकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करने लगा। दूल्हा अपनी शादी की खुशी में इतना मगन था कि नाचने की धुन में उसे शादी के शुभ मुहूर्त का भी होश नहीं रहा। ऐसे में गुस्साए लड़की के पिता ने बारात को वापस भेज दिया।
लड़की के पिता का आरोप है कि दूल्हा शराब के नशे में चूर था। ऐसे में उस आदमी के साथ उन्होंने अपनी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया।
बारातियों ने की मारपीट
लड़की के पिता का कहना है कि बारात शादी का मुहूर्त निकलने के बाद शाम करीब 4 बजे पहुंची। इतना ही नहीं इसके बाद भी दूल्हा 8 बजे तक नाचता रहा। वहीं जब लड़की वालों ने देर से आने का कारण पूछा, तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी।
ऐसे में लड़की वालों ने बिना खाना खिलाए ही उन्हें वापस भेज दिया। आगे लड़की के पिता ने बताया कि बारात आ चुकी थी, यदि बेटी की शादी उस दिन न होती तो काफी बदनामी होती।
शादी से बेहद खुश है दुल्हन
यही वजह है कि अपनों की सहमति के साथ उन्होंने दूर के रिश्तेदार युवक से अपनी बेटी की शादी करवा दी। हालांकि, दुल्हन इस शादी से बेहद खुश है। वहीं खबर ये भी है कि शादी के मंडप से भगाए गए दूल्हे ने भी अगले ही दिन धूमधाम से शादी रचा ली।
आगे पढ़ें
बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही दूल्हा कार से उतरकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करने लगा। दूल्हा अपनी शादी के खुशी में इतना मगन था कि नाचने की धुन में उसे शादी के शुभ मुहूर्त का भी होश नहीं रहा।