कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भारत में रेल से सफर करने वालों की संख्या लाखों में है। रेल से सफर करने के दौरान कभी-कभी यात्री जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कोई गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो कभी-कभी किसी की जान भी चली जाती है। एक ऐसा ही वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो एक रेलवे प्लेटफार्म का है जिसमें एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागता है। मगर ट्रेव चल रही होती है और धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगती है। इसी दौरान व्यक्ति का पैर फिसल जाता है और वो रेल के सीढ़ियों पर आकर फंस जाता है। ऐसे में एक आरपीएफ का जवान उस व्यक्ति को देख लेता है और तत्परता दिखाते हुए उसे रेलगाड़ी से अलग कर देता है। रेलवे सुरक्षा बल के तत्परता से उसकी जान बच जाती है। जवान ने मौके पर पहुंच कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
यह घटना रविवार को महाराष्ट्र के वसई रेलवे स्टेशन पर हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वसई रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री फिसल कर रेलगाड़ी की सीढ़ियों पर फंस जाता है जिसे रेलवे सुरक्षा बल का जवान बचा लेता है। समाचार एजेंसी ANI ने इस वीडियो क्लिप को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
यात्री को जब लगता है कि अब वो ट्रेन पकड़ नहीं पाएगा तब वो ट्रेन का दरवाजा छोड़ देता है। थोड़ी दूर यात्री ट्रेन में घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद रेलवे का जवान मौके पर पहुंचता है और उसकी जान बचा लेता है।
वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 33 हजार लोगों ने देख लिया है। इसी तरह झांसी में एक अन्य रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए एक महिला की जान बचाई जो एक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। रेल की यात्रा करने वालों को बहुत सावधानी के साथ रेल में चढ़ना और उतरना चाहिए। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी जान का खतरा बन सकती है।
आगे पढ़ें
एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने कोशिश करता है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और ट्रेन की सीढ़ियों में फंस जाता है। व्यक्ति को इस हालत में देखकर रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान दौड़कर आता है और उसकी जान बचाता है।